Press Conference of OP chaudhary: ‘CM और कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए..’, जानें भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने PC में क्यों कही ये बात…

Press Conference of OP chaudhary भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का आज रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस था।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 02:41 PM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 03:04 PM IST

Press Conference of OP chaudhary: रायपुर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का आज रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सफलता और जनता के आक्रोश से कांग्रेस बौखला गई है। मोदी की सभा के पहले कांग्रेस ने भ्रम फैलाने की कोशिश की। उसके बाद भी मोदी की सभा में अपार जन समूह उमड़ा था। जी 20 की सफलता के बाद पीएम पर अनर्गल आरोप कांग्रेस बौखलाहट में लगा रही हैं।

Read more: Congress MLA Ramkumar Yadav viral video: ‘क्या कांग्रेस इस नोटों की गड्डी वाले वीडियो को स्वीकार करेगी?’, भाजपा नेता ने सीएम से किए सवाल… 

पीसी में ओपी चौधरी ने चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक का नोटों की गड्डी के साथ वीडियो वायरल होने पर कहा कि CM और कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए। कोयला माफिया के वीडियो पर कार्यवाही करने की बजाए मुझ पर FIR दर्ज कराया था। विधायक के वायरल वीडियो की CBI जांच कराएं क्या? उन पर कार्यवाही करेंगे क्या?

Read more: Bank holiday 2023: कल ही निपटा ले बैंक से जुड़े सारे काम, इतने दिन के लिए बंद होने जा रहे बैंक, जानें वजह

Press Conference of OP chaudhary: दरअसल, विधायक के वायरल वीडियो में तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा से एक शख्स काम नहीं मिलने पर एडवांस में दिए पैसे वापस मांग रहा है। वायरल वीडियो में विधायक जी दलील देते नजर आ रहे हैं कि डीएमएफ मद से 10-10 लाख रुपए के 10 बिल्डिंग की मांग की है, लेकिन कर ही नहीं रहा है, ज्यादा लड़ाई करेंगे तो मुख्यमंत्री के पास शिकायत करेगा।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें