shivratan sharma pc
BJP on anniversary of Jheeram Valley incident: रायपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने आज रायपुर के एकात्म परिसर में पत्रकारों को संबोधित कर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। शिवरतन शर्मा ने कहा कि 11 वर्ष पूर्व झीरम घटना में कांग्रेस के कई नेताओं की जान गई थी। कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज जिस तिथि पर प्रदेश के बड़े नेताओं के मृत्यु हुई उसी दिन वे नक्सलियों का समर्थन कर रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि नक्सलियों को दीपक बैज निर्दोष बता रहे हैं। बीजेपी की सरकार नक्सलवाद मुक्त प्रदेश चाहती है बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं, कांग्रेस के नेता कहते हैं वो नक्सली नहीं थे। कांग्रेस मुठभेड़ को फर्जी बता रही है। कांग्रेस सुरक्षाबलों के मनोबल को कमजोर करने का काम कर रही है। नक्सलवाद पर कांग्रेस की सोच स्पष्ट नहीं है। जब पूरा देश समर्थन में खड़ा होता है तब प्रमाण मांगने के लिए कांग्रेसी ही सामने आते हैं।
शिवरतन शर्मा ने पीसीसी चीफ बैज से सवाल भी पूछा है, उन्होने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में कितने सुरक्षा बल, कितने निर्दोष मारे गए। कांग्रेस को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए कि वे नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ देखना चाहते हैं या नक्सलियों का समर्थन करना चाहते हैं। राजनीति के लिए और भी विषय हैं, नक्सल मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है। जनता से जुड़े मुद्दे राजनीति से ऊपर होने चाहिए। लेकिन पीसीसी चीफ बैज नक्सलियों का समर्थन कर रहे हैं और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में नक्सलियों को ग्रामीण बता रहे हैं।
बता दें कि झीरम घटना की 11 वीं बरसी के मौके पर शनिवार को पूर्व मंत्री कवासी लखमा एवं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने झीरम घटना स्थल पंहुच कर शहीद हुए नेताओं और पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि नक्सलियों ने 25 मई वर्ष 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान बस्तर की झीरम घाटी में हमला किया था। इस हमले में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्या चरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत 33 लोगों शहीद हो गए थे। 11 वीं बरसी के दौरान शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने घटना स्थल पंहुचकर शहीद नेताओं को याद कर श्रद्धांजलि दी है।