CG Bijapur Naxal Attack Latest News: Image source: twitter CM Vishnudev
Oath taking ceremony of Chhattisgarh CM: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आखिरकार सीएम फेस से पर्दा उठ गया है। प्रदेश को विष्णुदेव साय के रुप में नया सीएम मिल गया है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को सीएम नियुक्त कर दिया है और मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित कर दिया है। 13 दिसंबर को सीएम विष्णुदेव साय साइंस कॉलेज मैदान में सीएम की शपथ लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि CM के साथ डिप्टी CM और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
Oath taking ceremony of Chhattisgarh CM: वहीं, इस कार्यक्रम में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल होंगे। वहीं, कई राज्यों के मुख्यमंत्री के भी शामिल होने की खबर सामने आई है। राज्यपाल ने विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और मंत्रिमंडल के गठन के लिए आमंत्रित किया।