CG Vidhansabha Chunav 2023: आज से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया, इन 20 सीटों पर डाले जाएंगे वोट…

Nomination process begins in CG assembly elections छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 09:12 AM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 10:01 AM IST

CG assembly elections: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट लगातार जारी हो रही है। बता दें कि प्रथम चरण में प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना हैं। इसके लिए सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

Read more: World Cup 2023 Points Table : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, अंकतालिका में हुआ बड़ा उलटफेर, देखें किस स्थान पर है कौन-सी टीम.. 

11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 13 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 20 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म भरने का अंतिम दिन है। वहीं 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की तारीख तय की गई है।

Read more: MP Vidhan Sabha Chunav 2023: प्रदेश में रोड-शो को लेकर तैयार हुई बीजेपी की रणनीति, जानिए क्या है मोदी-शाह का सुपर प्लान 

CG assembly elections: इसके बाद 24 अक्टूबर से सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार प्रसार में जुटेंगे और आगामी पांच नवंबर तक दलों का चुनाव प्रचार-प्रसार जारी रहेगा। इसके बाद सात नवंबर को प्रदेश के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन भी भर सकेंगे।

इन 20 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

दुर्ग संभाग

पंडरिया

कवर्धा

खैरागढ़

डोंगरगढ़ (एससी)

राजनांदगांव

डोंगरगांव

खुज्जी

मोहला-मानपुर (एसटी)

बस्तर संभाग

अंतागढ़ (एसटी)

भानुप्रतापपुर (एसटी)

कांकेर (एसटी)

केशकाल (एसटी)

कोंडागांव (एसटी)

नारायणपुर (एसटी)

बस्तर (एसटी)

जगदलपुर

चित्रकोट (एसटी)

दंतेवाड़ा (एसटी)

बीजापुर (एसटी)

कोंटा (एसटी)

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक