CG assembly elections: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट लगातार जारी हो रही है। बता दें कि प्रथम चरण में प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना हैं। इसके लिए सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 13 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 20 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म भरने का अंतिम दिन है। वहीं 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की तारीख तय की गई है।
CG assembly elections: इसके बाद 24 अक्टूबर से सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार प्रसार में जुटेंगे और आगामी पांच नवंबर तक दलों का चुनाव प्रचार-प्रसार जारी रहेगा। इसके बाद सात नवंबर को प्रदेश के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन भी भर सकेंगे।
दुर्ग संभाग
पंडरिया
कवर्धा
खैरागढ़
डोंगरगढ़ (एससी)
राजनांदगांव
डोंगरगांव
खुज्जी
मोहला-मानपुर (एसटी)
बस्तर संभाग
अंतागढ़ (एसटी)
भानुप्रतापपुर (एसटी)
कांकेर (एसटी)
केशकाल (एसटी)
कोंडागांव (एसटी)
नारायणपुर (एसटी)
बस्तर (एसटी)
जगदलपुर
चित्रकोट (एसटी)
दंतेवाड़ा (एसटी)
बीजापुर (एसटी)
कोंटा (एसटी)