Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Nitin Nabin's Statement : Image Source-IBC24
रायपुर: Nitin Nabin’s Statement : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन शुक्रवार को रायपुर पहुंचे और आगामी निकाय चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। आज वे बिलासपुर में निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करेंगे, वहीं कल रायपुर और दुर्ग के निकाय चुनावों पर भी चर्चा करेंगे।
Nitin Nabin’s Statement : नितिन नबीन ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को बी-फॉर्म देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा और कहा कि भूपेश बघेल की हिम्मत नहीं है कि वे सीएम विष्णु देव साय के सामने चुनावी मैदान में उतरें। नितिन नबीन ने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का भी जिक्र करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के अपने कार्यकर्ता भी सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हैं, जो पार्टी की स्थिति को कमजोर कर रहा है।