Police Raid at Hotel Piccadilly: राजधानी के होटल पिकाडली में खुलेआम हो रहा था ये काम, पुलिस ने होटल मालिक समेत 10 लोग को दबोचा

Police Raid at Hotel Piccadilly: राजधानी के होटल पिकाडली में खुलेआम हो रहा था ये काम, पुलिस ने होटल मालिक समेत 10 लोग को दबोचा

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 12:45 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 12:45 PM IST

Police Raid at Hotel Piccadilly: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित होटल पिकाडली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने दबिश देकर होटल के कमरा नंबर 311 में जुआ खेलते 9 जुआरिओं को गिरफ्तार किया है। वहीं, जुआरियों के कब्जे से 4 लाख 7 हजार नगदी और ताशपत्ती भी जब्त की है।

Read More: Interest Free Education Loan: छत्तीसगढ़ में अब छात्रों को ब्याज मुक्त शिक्षा लोन.. साय सरकार के इस कदम से संवरेगा भविष्य, जानें कैसे करें अप्लाई

यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है, जहां होटल मालिक समेत जुआरी संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी, मनोहर मंधानी पर छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: Raipur Crime News: राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, बटालियन के जवानों के साथ किया ऐसा काम, जानें किस वजह से दिया वारदात को अंजाम 

बता दें कि रायपुर में जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी कड़ी में ये जानकारी हाथ लगी और होटल पिकाडली में दबिश दी गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp