Reported By: Saurabh Singh Parihar
,New Delhi Railway Station Stampede LIVE | CM Vishnudev Sai X handle
रायपुर : New Delhi Railway Station Stampede LIVE : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस दर्दनाक घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
New Delhi Railway Station Stampede LIVE : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर घटना पर दुःख प्रकट करते हुए लिखा: “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 16, 2025
New Delhi Railway Station Stampede LIVE : भगदड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, भीड़ बढ़ने और अव्यवस्थित व्यवस्था के चलते अफरातफरी मच गई। कई लोग दब गए, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन और दिल्ली पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। भगदड़ की परिस्थितियों का अध्ययन किया जा रहा है ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।