Narayan Chandel on CM Baghel letter: ‘कांग्रेस पार्टी की सत्ता से कल विदाई..’, मतगणना से पहले पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बोले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

Narayan Chandel on CM Baghel letter: 'कांग्रेस पार्टी की सत्ता से कल विदाई..', मतगणना से पहले पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बोले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 11:53 AM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 11:53 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में कल यानि 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। इसी बीच प्रदेश में लंब समय से चल रहे ऑनलाइन बेटिंग एप वाले मामले में सीएम द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखा गया है। इस पत्र में सीएम बघेल ने ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। वहीं, अब इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान सामने आया है।

Read More: CM Baghel letter on betting apps: ऑनलाइन बेटिंग मामले में सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सत्ता से कल विदाई होगी। मुख्यमंत्री ने केवल पत्र लिखा हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया है। छत्तीसगढ़ के प्रति कोई विजन नहीं रखा। कांग्रेस हाईकमान कैसे खुश रहे, पूरा पांच साल तो इसी में निकाल दिया। भ्रष्टाचार का पैसा है, गठ्ठा बांध कर उन्होंने हाईकमान को भेजा है। छत्तीसगढ़ को बंगाल बना दिया है।

Read More: Satta Bazar Latest Update: सट्टा बाजार में आया बड़ा अपडेट! इस राज्य में BJP को मिल रहा स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन 

वहीं, कल होने वाले मतगणना को लेकर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, कि एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल नहीं है। 2018 में भी एग्जिट पोल आया था। हमें कहां उम्मीद थी कि हम इतने नीचे आ जाएंगे। उस समय तो 40 से 45 सीटें बीजेपी की आएगी ऐसा बताया गया था। लेकिन, इस बार मतगणना के बाद चीजें साफ हो जाएंगी। मतगणना के बाद नेताओ के सर्टिफिकेट लेकर रायपुर पहुंचने की चर्चाओं पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कल की परिस्थितियों पर निर्भर हैं। प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी आज रायपुर आएंगे ये संभावित हैं इसके बाद दिशा निर्देश जारी करेंगे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp