Nandkumar Sai join Congress: भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता रहे नंदकुमार साय ने पार्टी को अलविदा कह दिया हैं। अपने इस कदम के 24 घंटे पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता भी ले ली। इस तरह नंदकुमार और भाजपा का चार दशक पुराना गठजोड़ भीब ख़त्म हो गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम से पहले नंदकुमार को मनाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नंदकुमार अपने फैसले पर अडिग रहे।
India News Live Today 1 May: छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
नंदकुमार के इस कदम के बाद अब भाजपा के नेता उनपर जमकर सियासी तीर छोड़ रहे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उन्हें सीधे तौर पर विशवस्घाती करार दिया हैं। धरमलाल कौशिक ने कहा की नंदकुमार साय ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया हैं। उन्होंने साफ़ किया की भाजपा छोड़ने और कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लोग आते जाते रहते हैं, लेकिन पार्टी स्थाई है।
Nandkumar Sai join Congress: धरमलाल कौशिक यही नहीं रुके। उन्होंने बताया की खुद के गांव, जनपद और जिला पंचायत में चुनाव हुआ, जिसमें वो अपनी बेटी को नहीं जीता सके, ये उनकी ताकत रही हैं। इसके बाद भी भाजपा ने उनको पूरा सम्मान दिया। धरमलाल कौशिक ने कहा की कांग्रेस में जाने के बाद करुणा शुक्ला की दुर्गति को हमने देखा है। नंद कुमार के साथ की भी वही स्थिति वहां होने वाली है।
गौरतलब हैं की कल शाम दिल्ली में मौजूद नंदकुमार साय ने एकाएक पार्टी से इस्तीफा देकर प्रदेश की राजनीति मे भूचाल ला दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश प्रमुख अरूण साव को प्रेषित किया था। अपने इस्तीफे में उन्होंने भाजपा के नेताओ पर साजिश रचने के आरोप लगाए थे। उनके बीजेपी से इस्तीफे के बाद यह भी साफ़ हो गया था की साय जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।