सरगुजा: Nagriya Nikay Chunav Chhattisgarh 2025 Date छत्तीसगढ़ में इन दिनों नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की चर्चा जोरों पर है। प्रदेश की जनता ये जानना चाहती है कि पंचातय और नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे और कब से आचार संहिता लगने वाला है। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा। लेकिन इस बीच डिप्टी सीमए अरुण साव ने IBC24 के मंच पर सभी कयासों को विराम देते हुए जवाब दे दिया है।
Nagriya Nikay Chunav Chhattisgarh 2025 Date डिप्टी सीएम अरुण साव ने IBC24 के सरगुजा संवाद के मंच पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां एकदम अंतिम चरण पर है। सरकार ने बहुत पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन फिर भी सरकार की ओर से एक अंतिम काम बचा हुआ है और वो है महापौर और अध्यक्ष के पदों का आरक्षण। महापौर और अध्यक्ष के पदों के आरक्षण का काम 7 जनवरी तक कर लिया जएगा।
उन्होंने आगे बताया कि 7 जनवरी के बाद हम आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग का सूची भेजेंगे। मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। आरक्षण की सूची जारी होने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगरीय निकायों और पंचायतों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना और दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी है। दावा-आपत्तियों का निपटारा 9 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तय की गई है। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, वह भी मतदाता बनने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि 7 जनवरी 2025 तक महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर 2024 को होगा, और अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
वे युवा जिन्होंने 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं।
डिप्टी सीएम ने बताया कि महापौर और अध्यक्ष पदों का आरक्षण 7 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
मतदाता सूची में दावा-आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 है, और इनका निपटारा 9 जनवरी तक किया जाएगा।