Saddu VIP City Murder Case: राजधानी के वीआईपी सिटी में 3 साल के मासूम की गला घोटकर हत्या, आरोपी ने शव को झाड़ियों में छुपाया, फिर…

Saddu VIP City Murder Case: राजधानी के वीआईपी सिटी में 3 साल के मासूम की गला घोटकर हत्या, आरोपी ने शव को झाड़ियों में छुपाया, फिर...

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 10:35 AM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 10:35 AM IST

Saddu VIP City Murder Case: रायपुर। रायपुर के सड्‌डू वीआईपी सिटी में 3 साल के मासूम की हत्या से हड़कंप मच गया है। हत्या करने वाली आरोपी मृतक बच्चे का पड़ोसी बताया जा रहा है। बता दें कि पड़ोसी युवक ने गला दबाकर मासूम की हत्या की है। इस मामले में संदेही पिंटू चेलक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने पुरानी रंजिश कारण के हत्या करना बताया। फिलहाल घटनास्थल पर जांच के लिए FSL की टीम पहुंची हुई है। आरोपी को भी घटनास्थल लाया गया है।

Read More:  7th pay Commission DA Hike Latest News Today : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान, इसी महीने खाते में आएगा पैसा, मिलेगा एरियर

बता दें कि आरोपी ने 5 करोड़ के बंगले और डीएसपी अधिकारी के घर के बीच करीब 100 मीटर के गैप में 3 साल के मासूम बच्चों को मार कर झाड़ियों में छुपाया था। बता दें कि मृतक बच्चे का परिवार बलोदाबाजार से मजदूरी करने आया था। आरोपी भी मृतक बच्चे का पड़ोसी था। वहीं, ये बात भी सामने आई कि आरोपी हर तरह के नशे का आदी था। गांजा बीड़ी सिगरेट सॉल्यूशन का नशा करता था और बच्चों को अपने साथ लेकर घूमता रहता था। कल भी 10:30 बजे बच्चों को अपने साथ घूमने के नाम पर लेकर निकला। इसी दौरान बच्चों की गला घोटकर हत्या कर दी, और फिर किसी को शक न हो इसलिए परिजनों के साथ बच्चे को ढूंढने का नाटक करता रहा।

Read More: Indore Crime News: पत्नी के मायके जाने से ठनका पति का माथा.! ससुराल पहुंचकर कर दिया दे बड़ा कांड, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

इधर पुलिस भी बच्चे को खोजती रही, फिर आरोपी रात में घर से बहुत दूर कुएं के पास सोता हुआ मिला। परिजनों और पुलिस को शक गहराया, जिसके बाद रात 10:30 बजे के करीब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और फिर सीधे स्पॉट पर पहुंची। वहां बच्चे का शव अर्धनग्न हालत में झाड़ियां में मिला। इसके बाद डेड बॉडी रिकवर कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी ने पुरानी रंजिश में बच्चे की हत्या करने की बात कही। बता दें कि आरोपी चोरी करने का भी आदि रहा है। 1 साल पहले मृतक बच्चे के चाचा के घर में राशन चुराया था। बच्चे के शव को देखकर दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल FSL की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची हुई है और सीन ऑफ क्राइम की जांच में जुट गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो