रायपुर: त्योहारी सीजन के बीच राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक शख्स को चाकू से गला काटकर मौत के घात उतार दिया गया है। मृतक की पहचान मुंगेली के रहने वाले रोमत जांगड़े उर्फ़ सलमान के तौर पर हुई है। फ़िलहाल वह सिलयारी में रहता था। (Murder in Raipur railway station) पूरी घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 के बाहर की है। घटना की सूचना के बाद जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है।
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि हत्या की यह घटना पैसे के लेनदेन की वजह से हुई है। हत्या का शक मृतक रोमत जांगड़े उर्फ़ सलमान के सौतेले बेटे और बेटी पर ही है। मामले को लेकर यह बात भी सामने आई है कि रोमत जांगड़े और उसके सौतेले बेटे व बेटी के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर ही कई दिनों से विवाद भी चल रहा था। (Murder in Raipur railway station) इस तरह जीआरपी और आरपीएफ ने इन्ही दो लोगों को मुख्य संदेही के रूप में हिरासत में लिया है। दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
रोमत जांगड़े के गले पर धारदार चाकू से वार किया गया है। गले पर हुए इस सांघातिक वार के बाद उसका काफी खून बह गया और इसी वजह से सम्भवतः उसकी मौत हो गई। (Murder in Raipur railway station) शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह सामने आ सकेगी। बहरहाल हत्या की घटना के बाद से स्टेशन में सनसनी का माहौल है। त्यौहार होने की वजह से स्टेशन में काफी भीड़भाड़ भी देखी गई है।