Murder in Raipur: सौतेले बेटा-बेटी ने की पिता की बेरहमी से हत्या?.. रायपुर रेलवे स्टेशन में गला काटकर उतारा मौत के घाट, दोनों संदेही GRP के हिरासत में

Murder in Raipur railway station रोमत जांगड़े के गले पर धारदार चाकू से वार किया गया है। गले पर हुए इस सांघातिक वार के बाद उसका काफी खून बह गया और इसी वजह से सम्भवतः उसकी मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 10:17 PM IST

रायपुर: त्योहारी सीजन के बीच राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक शख्स को चाकू से गला काटकर मौत के घात उतार दिया गया है। मृतक की पहचान मुंगेली के रहने वाले रोमत जांगड़े उर्फ़ सलमान के तौर पर हुई है। फ़िलहाल वह सिलयारी में रहता था। (Murder in Raipur railway station) पूरी घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 के बाहर की है। घटना की सूचना के बाद जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है।

Lawrence Bishnoi Latest News: युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई.. बताया गया ‘पर्यावरण प्रेमी’, जानें किस संगठन ने दिया ये पद..

क्या है मामला ?

प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि हत्या की यह घटना पैसे के लेनदेन की वजह से हुई है। हत्या का शक मृतक रोमत जांगड़े उर्फ़ सलमान के सौतेले बेटे और बेटी पर ही है। मामले को लेकर यह बात भी सामने आई है कि रोमत जांगड़े और उसके सौतेले बेटे व बेटी के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर ही कई दिनों से विवाद भी चल रहा था। (Murder in Raipur railway station) इस तरह जीआरपी और आरपीएफ ने इन्ही दो लोगों को मुख्य संदेही के रूप में हिरासत में लिया है। दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Chhattisgarh Maoist Surrender: पांच खूंखार नक्सलियों ने पुलिस के सामने डाले हथियार.. एक पांच लाख का इनामी माओवादी भी शामिल, नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित सभी लाल लड़ाके

गले पर वार

रोमत जांगड़े के गले पर धारदार चाकू से वार किया गया है। गले पर हुए इस सांघातिक वार के बाद उसका काफी खून बह गया और इसी वजह से सम्भवतः उसकी मौत हो गई। (Murder in Raipur railway station) शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह सामने आ सकेगी। बहरहाल हत्या की घटना के बाद से स्टेशन में सनसनी का माहौल है। त्यौहार होने की वजह से स्टेशन में काफी भीड़भाड़ भी देखी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp