रायपुर। राजधानी रायपुर में तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फिर से एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंडरी थाने के सतनामीपारा में हुई घटना में नशे में आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या की गई है। हत्या का आरोपी हेमंत साहु गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं रायपुर के सेजबहार इलाके में भी विवाद होने की खबर है, पुलिस आरक्षक राजाराम ध्रुव समेत कई लोगों ने जमकर मारपीट की है, इस घटना में घायल 3 लोगों को मेकाहारा लाया गया है। यह घटना मुजगहन थाना इलाके की बताई जा रही है।
read more: Ratlam News : एक ही परिवार के 4 लोग तालाब में डूबे। तालाब में डूबने से परिवार के 4 लोगों की मौत
इसके पहले भी राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा के दावों के बाद भी देर रात चाकूबाजी हुई, गुढियारी निवासी कुणाल यादव को सूरज चावला ने चाकू मार दिया। वीर शिवाजी नगर दिशा कॉलेज के सामने बहसबाजी के दौरान देर रात चाकूबाजी हुई। आरोपी सूरज चावला फरार हो गया है, युवक की हालत गंभीर है, सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है।
इधर पेंड्रा में 2 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गई है, होली के बाद नहाने बच्चे एनीकट गए थे, ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया है, इस खबर के बाद से ही गांव में मातम पसर गया है। गौरेला के सतोकपुर गांव में यह हादसा हुआ है।
नहाने के दौरान लालपुर के निखिल राठौर और राहुल प्रजापति गहरे पानी मे चले गए जहाँ दोनों डूबने लगे। डूबते देख साथ में मौजूद रहे बच्चों ने आसपास के लोगों को आवाज कर मौके पर बुलाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने डैम में कूद कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन पानी में डूबने से दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था। वहीं पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद गौरेला पुलिस मौके पर पहुच पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।