Fraud with Software Engineer: हैलो, मैं एकता बोल रही हूं… आवाज की फेर में फंस गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सच्चाई सामने आई तो उड़ गए होश, निकला कोई और

Fraud with Software Engineer: हैलो, मैं एकता बोल रही हूं... आवाज की फेर में फंस गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सच्चाई सामने आई तो उड़ गए होश

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 01:57 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 01:57 PM IST

Fraud with Software Engineer: बिलासपुर। देशभर से इन दिनों ठगी के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं। ठग लोगों के अकाउंट से पैसे पार करने के लिए नए-नए तरीके आजमाने लगे हैं। आपको आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ तो याद ही होगी, जिसमें वो लड़की की आवाज में पूजा बनकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। इसी तर्ज पर अब एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी की गई। हालांकि आरोपी को मध्य प्रदेश के मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

Read more: Saanp ne di Dhamki: ‘जो करना है कर ले, तेरा मरना तो तय है..’, युवक के सपने में आया सांप, बोला इस दिन करूंगा तेरा खेल खत्म 

ठग को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के मैहर का रहने वाला आरोपी अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई से मिलने पुणे गया था। इसी दौरान आरोपी की मुलाकात उसके बिलासपुर निवासी नितिन जैन से हुई, जो पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दोनों में बातचीत होने होना शुरू हो गई थी। तलाकशुदा होने के कारण नितिन शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। इस बात की जानकारी मिमिक्री आर्टिस्ट को थी। इसके बाद से ही शातिर ने प्लान बनाया।

Read more: Diarrhea in Kawardha: यहां जानलेवा साबित हो रहा डायरिया, थम गई 5 बैगा आदिवासियों की सांसें, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य अमला 

मिमिक्री आर्टिस्ट ने पीड़ित नितिन जैन से कहां कि शादी के लिए एक लड़की है मेरी पहचान में और उससे फोन पर बात करने को कहा। आरोपी ने  इंटरनेट से लड़कियों की फोटो निकाल और नितिन को भेजी और जब नितिन को लड़की पसंद आई तो आरोपी ने उसका नाम एकता जैन बताकर खुद लड़की बनकर बात करने लगा। शादी के लिए तैयार होने की बात कहते हुए उसने नितिन को अपने झांसे में लिया। इसके बाद बीमार होने की बात कहते नितिन से 30 लाख रुपए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए। ऐसा करते-करते उसने नितिन को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपए वसूल लिए।

Read more: Dulhe Ne Kiya Kand: हाथों पर मेहंदी लगाकर बैठी थी दुल्हन, तभी सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया ये कांड, पूरे परिवार में मचा हड़कंप 

मिमिक्री आर्टिस्ट ने नितिन जैन से कहां शादी के लिए एक लड़की है मेरी पहचान में और उससे फोन पर बात करने को कहा। उसने इंटरनेट से लड़कियों की फोटो निकाल और नितिन को भेजी। नितिन को एक लड़की पसंद आ गई। रोहित ने उसका नाम एकता जैन बताया और लड़की बनकर उससे बात करने लगा। कभी वह उसका रिश्तेदार तो कभी कोई अफसर बनकर बात करने लगा और बिना मिले ही उसे झांसे में लेकर उससे 1.40 करोड़ रुपये ठग लिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp