MP CM Mohan Yadav in CG: कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम मोहन यादव, प्रदेशवासियों से कही ये बातें

MP CM Mohan Yadav in CG: कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम मोहन यादव, प्रदेशवासियों से कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 03:25 PM IST

MP CM Mohan Yadav in CG: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी वर्चुअली शामिल हुए।

Read More: MLA Phool Singh Baraiya on Lok Sabha Ticket: IBC24 पर कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, टिकट फाइनल होने से पहले ही खुद को बताया बेहतर उम्मीदवार 

CM मोहन यादव ने मंच पर सभी का अभिनंदन किया और भारत के सबसे अच्छे प्रदेश छत्तीसगढ़ को लोगों को प्रणाम कहते हुए कहा, कि मैं महाकाल की नगरी से आता हूं। ये विष्णु देव जी है ये सुखद संयोग है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों भाई हैं। मोदी जी पैसा देने में कमी नहीं करते। इन पैसों को खर्च करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं।छत्तीसगढ़ का विकास अब जेट गति से आगे जाएगा। छत्तीसगढ़ की जनता ने अच्छे-अच्छे गणित फैल कर दिए। 15 साल छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह की सरकार रही। चारो तरफ विकास हुआ। छत्तीसगढ़ में महज तीन महीने सरकार बने हुई है, इन तीन महीनों में काम बड़ा आगे बढ़ा। ऐसा लग रहा है मानो छत्तीसगढ़ में धन की बरसात हो रही है।

Read More: PC Sharma on Bhojshala ASI Survey: ‘बीजेपी के लिए ये सब खुल जा सिम सिम है….’ ASI के सर्वे पर पूर्व मंत्री PC शर्मा का बड़ा बयान 

पुरानी सरकार बोलते कुछ थे करते कुछ नहीं हैं। ये काली दृष्टि वाले थे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम साय ने कहा, कि रामल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण में वे नहीं आए। इतनी बेशर्मी की प्रेस नोट जारी कर उन्होंने निमत्रण अस्वीकार कर दिया। अभी तो गोपाल कृष्ण बाकी हैं। उन्होंने जनता को बटन दबा कर सुदर्शन चक्र चलाकर मोदी को फिर से लाने का आह्वान किया। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि MP-CG मिलकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp