रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव हो रहा है। पहले टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया। फिर मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ के पद से हटाया गया। मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को पीसीसी चीफ की कमान दी गई। प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसी बीच सीएम ने बताया छत्तीसगढ़ के तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल होगा।
यह भी पढ़े : मिट गई दूरियां.. CM भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को सौंप दिया अपना विभाग, ताम्रध्वज का भी बढ़ाया कद..
छत्तीसगढ़ के तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। डिप्टी CM TS सिंहदेव को ऊर्जा विभाग दिया गया है। ताम्रध्वज साहू को कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को ST-SC,OBC और अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री बनाया गया है। रविंद्र चौबे को शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़े : CG News: जमीन के लिए जमकर हो रही शादियां, गैर आदिवासी रचा रहे आदिवासी लड़कियों से ब्याह और फिर…