Mission Amrit 2.0: बरसों पुरानी मांग होगी पूरी, तीन शहरों में पहुंचेगा खुड़िया जलाशय का पानी, 17 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ

Mission Amrit 2.0: बरसों पुरानी मांग होगी पूरी, तीन शहरों में पहुंचेगा खुड़िया जलाशय का पानी, 17 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 05:27 PM IST

रायपुर। Mission Amrit 2.0: मिशन अमृत 2.0 के तहत तीन शहरों लोरमी, मुंगेली और तखतपुर में पेयजल के लिए खुड़िया जलाशय का पानी पहुंचाया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने इसके लिए 202 करोड़ 84 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी योजना होगी जिसमें एक साथ तीन नगरीय निकायों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। तीनों शहरों के कुल 17 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव की पहल पर क्षेत्रवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। उनके निर्देश पर लोरमी, मुंगेली और तखतपुर के लिए रॉ-वाटर तथा लोरमी शहर के लिए जल शोधन एवं वितरण व्यवस्था के लिए सुडा ने केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत इस योजना की मंजूरी दी है। इस योजना से लोरमी नगर पालिका के नागरिकों को 24×7 शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। योजना को साकार करने पूरे नगर में विस्तृत एवं वृहद सर्वे जलप्रदाय सर्वे विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा किया गया है।

Read More: Mask is mandatory in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जरूरी हुआ मास्क पहनना.. केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, आप भी पढ़े..

शुद्ध पेयजल प्रत्येक नागरिक का अधिकार

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि लोरमी, मुंगेली और तखतपुर के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी कि उनके शहर के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस योजना से उनकी बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। शुद्ध पेयजल प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इसे उपलब्ध कराना नगरीय निकायों का दायित्व भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मिशन अमृत 2.0 के तहत यह योजना स्वीकृत की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना लोरमी नगर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही मुंगेली और तखतपुर में भी इससे पेयजल आपूर्ति की समस्या खत्म हो जाएगी।

Read More: Policeman raped girl: युवती के घर में घुसकर पुलिसकर्मी ने किया रेप, थाने पहुंची पीड़िता ने बताई आपबीती 

बिछाई जाएगी 80 किलोमीटर वितरण लाइन

उप मुख्यमंत्री साव ने योजना के बारे में बताया कि, खुड़िया जलाशय से लोरमी, मुंगेली और तखतपुर को रॉ-वाटर देने के लिए 75 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। लोरमी में पेयजल आर्वधन के लिए 8.5 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। लोरमी शहर में शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए आठ किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। साथ ही हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए 80 किलोमीटर वितरण लाइन भी बिछाई जाएगी। योजना के तहत तीन नए उच्च स्तरीय जलागार का भी निर्माण किया जाएगा।

Read More: School Holiday in January 2025: शीतकालीन के बाद स्कूलों में फिर 5 दिनों की छुट्टियां.. सरकार ने किया ऐलान, कर्मचारियों को भी अवकाश का फायदा..

स्कॉडा पद्धति से की जाएगी पेयजल व्यवस्था की मॉनीटरिंग

Mission Amrit 2.0: लोरमी, मुंगेली और तखतपुर शहर में पानी पहुंचाने के लिए लोरमी विकासखंड के खुड़िया जलाशय से पंप के द्वारा पानी जलाशय से तीन किलोमीटर दूर कारीडोंगरी लाया जाएगा, जहां निर्मित जलागार में जल को एकत्रित किया जाएगा। जलागार से पानी गुरूत्वाकर्षण पद्धति (ग्रेविटी सिस्टम) से कुल 70 किलोमीटर की दूरी तय कर लोरमी, मुंगेली और तखतपुर पहुंचेगा, जहां से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस पद्धति में किसी भी प्रकार की मशीनरी का उपयोग नहीं किया जाएगा। इससे मशीनों एवं अन्य यंत्रों की खरीदी, बिजली बिल एवं मशीनों के रखरखाव पर होने वाला व्यय बचेगा। तीनों शहरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक स्कॉडा पद्धति से पेयजल व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जाएगी।

 

FAQ – Mission Amrit 2.0

1. मिशन अमृत 2.0 क्या है?

मिशन अमृत 2.0 भारत सरकार का एक पहल है, जो शहरों में पानी की आपूर्ति और जल प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और जल पुनर्चक्रण को बढ़ावा देना है।

2. मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत कौन सी योजनाएं लागू की जाएंगी?

मिशन अमृत 2.0 में जल निकासी, जल आपूर्ति, और सीवेज ट्रीटमेंट जैसी योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। इसमें स्मार्ट मीटरिंग, पाइपलाइन पुनर्निर्माण और जल पुनर्चक्रण की पहलें शामिल हैं।

3. मिशन अमृत 2.0 के लिए क्या पात्रता है?

मिशन अमृत 2.0 का लाभ सभी शहरी क्षेत्रों को मिलेगा। इसके तहत उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें पानी की कमी या अव्यवस्थित जल आपूर्ति की समस्या है।

4. मिशन अमृत 2.0 के कार्यान्वयन से किसे लाभ होगा?

इस मिशन का लाभ शहरी निवासियों को मिलेगा, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां जल आपूर्ति की समस्या है। इससे जल की गुणवत्ता में सुधार और बेहतर जल प्रबंधन संभव होगा।

5. मिशन अमृत 2.0 के तहत कौन सा टेक्नोलॉजी अपनाया जाएगा?

मिशन अमृत 2.0 में नवीनतम जल प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाएगा, जैसे स्मार्ट मीटरिंग, डेटा एनालिटिक्स, और जल पुनर्चक्रण के लिए उन्नत तकनीकें।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp