Tank Ram Verma on Congress: राजेश मिश्रा/रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजस्व के पेंडिंग मामलों पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सख्त हुए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मामले का निपटारा नहीं होगा तो संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरेगी। सरकार लंबित प्रकरणों का 6 महीने में निपटारा करेगी।
उनकी कोशिश रहेगी कि मामले का निपटारा जल्दी हो किसानों को भटकना न पड़े। रेवेन्यू के 40 हजार से ज्यादा मामले 1 साल से पेंडिंग है। वहीं कांग्रेस के दावों पर मंत्री टंक राम वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के बातों पर मुझे हंसी आती है। बीजेपी 400 से पार होगी, सभी वर्गों के लिए मोदी सरकार ने काम किया है। बीजेपी की सरकार बनेगी कोई संदेह नहीं है।
Tank Ram Verma on Congress: राहुल गांधी के ‘मीडिया बिकाऊ है’ वाले बयान पर मंत्री टंक राम वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी में हताशा और निराशा भर गई है। लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं इसलिए राहुल गांधी बौखला गए हैं। मीडिया को खरीदने की ताकत किसी में नहीं है। मीडिया देश की ताकत है। लोकतंत्र का मीडिया आधार स्तंभ है। मीडिया तो लोगों की आवाज बनता है।