रायपुर:PM Modi is the God of tribals राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आज जनजातीय गौरव दिवस और अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मंच से मंत्री रामविचार नेताम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदिवासियों को भगवान बताया। इस मामले में दीपक बैज ने कहा मोदी भाजपा के भगवान हो सकते हैं आदिवासियों के नहीं।
जनजातीय गौरव दिवस और अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव पर मंच से मंत्री रामविचार नेताम ने कहा PM मोदी आदिवासियों के भगवान जैसे अवतार लिए हैं। आदिवासियों की चिंता करने वाले मोदी जैसा कोई नेता पैदा नहीं हुआ। कोई सोचा नहीं था कि मोदी आदिवासियों के लिए इतना काम करेंगे।
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए चिंता की है। उन्होंने इस समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के माध्यम से जनजातीय समुदाय के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के जमुई में बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान वर्चुअल cm विष्णु देव साय के साथ हजारों लोग जुड़े थे।
वहीं इस मामले पर पलटवार में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा मोदी भाजपा के भगवान हो सकते हैं। देश की जनता और आदिवासियों के भगवान नहीं हो सकते मोदी। भाजपा हमेशा आदिवासियों की विरोधी है। फर्जी एनकाउंटर किया, जेल भेजा, जल-जंगल जमीन छीना है।
read more: Korba crime news: कोरबा में नाबालिग के दोस्तों ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल