CG Dhan Bonus 2024: किसानों को कब मिलेगी धान के अंतर की राशि? वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में दिया जवाब | Minister OP Choudhary big Announcement for Farmers in CG Budget 2024

CG Dhan Bonus 2024: किसानों को कब मिलेगी धान के अंतर की राशि? वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में दिया जवाब

CG Dhan Bonus 2024: किसानों को कब मिलेगी धान के अंतर की राशि? वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में दिया जवाब: Minister OP Choudhary big Announcement

Edited By :   Modified Date:  February 5, 2024 / 01:03 PM IST, Published Date : February 5, 2024/12:55 pm IST

रायपुरः CG Dhan Bonus 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लेकिन सत्र के पहले ही दिन से विपक्ष धान, किसान सहित अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए नजर आई। सदन में विपक्ष के इस रवैये को देखते हुए ये बात तो तय है कि बजट सत्र हंगामेदार होगा।

Read More: Jharkhand Latest News: सदन में नए सीएम की हुंकार.. कहा, ‘गर्व से कहता हूँ मैं सोरेन पार्ट-2 हूँ’.. केंद्र को भी हड़काया

CG Dhan Bonus 2024 सदन की पहले की दिन कार्यवाही के दौरान जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी से पूछा गया कि धान के अंतर की राशि किसानों को कब दी जाएगी? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वित्तीय अनुपूरक बजट में उन्नति योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि के भुगतान के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही किसानों को अंतर की राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Read More: Devar Bhabhi Romance: घर से भागे देवर भाभी ने चलती ट्रेन में कर दिया कांड, दोनों की सच्ची मोहब्बत देख यात्रियों की भी फटी रह गई आंखें, वीडियो आया सामने

बता दें कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जनता से वादा किया था कि वो किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करेगी। लेकिन किसानों को फिलहाल समर्थन मूल्य का ही भुगतान किया जा रहा है। वहीं आज सदन में वित्त मंत्री चैधरी की बातों पर गौर करें तो सरकार ने किसानों को अंतर की राशि भुगतान के लिए उन्नति योजना बनाई है, जिसके तहत अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में न्याय योजना के तहत किसानों को बोनस की रकम चार किश्तों में दी जाती थी।

Read More: Employess Retirement Age: नहीं बढ़ेगी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र! डिप्टी सीएम ने अटकलों पर लगाया विराम, कही ऐसी बात

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp