रायपुर: Mohammad Akbar Exposes Congress कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने शराबबंदी को लेकर रमन सिंह को घेरने की कोशिश की। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गंगाजल लेकर शराबबंदी की बात नहीं की, सिर्फ किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी। लेकिन भाजपा सिर्फ झूठ की राजनीति करना चाहती है।
Mohammad Akbar Exposes Congress मंत्री अकबर का कहना है कि उनकी सरकार शराबबंदी के साथ साथ नशाबंदी भी करना चाहती है। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री अकबर के मुताबिक बिहार के सीएम नितिश कुमार से मिलने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य में शराबबंदी की बात कही थी। लेकिन रमन सिंह ने इस दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया।
Read More: बिलासपुर में 16 से 20 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें, एक ट्रेन को किया गया डायवर्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आते ही एक बार फिर एक बार फिर पूर्व शराबबंदी का मुद्दा गरमाने लगा है। हाल ही में पीएम मोदी ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए शराबबंदी के नाम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था।
Read More: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक काल से लेकर असर तक सब कुछ जानें यहां