Minister Lakshmi Rajwade: फिर फायर हुई मंत्री लक्ष्मी.. चेताया, कहा ‘नहीं चलेगी गुंडागर्दी’.. पहले कहा था ‘भोली-भाली मत समझना’

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 02:06 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 02:06 PM IST

रायपुर: प्रदेश में साय मंत्री परिषद् की एक मात्र महिला केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने एक बार फिर से अफसरों को चेताते हुए कहा हैं कि कांग्रेस की सरकार जा चुकी है और भाजपा लौट आई हैं इसलिए अब प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। सभी भाजपा के साथ ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करें।

CG Ayodhya Darshan News: बिना खर्च कर पाएंगे रामलला के दर्शन.. इन जिलों से अयोध्या रवाना होगी ट्रेन, एक रात काशी में भी

लक्ष्मी राजवाड़े ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान स्व सहायता समूहों के लिए उन्होंने आंदोलन किया था। अब जब उनकी सरकार आ चुकी है तो उन्हें फिर से रेडी टू इट का काम दिया जाएगा। इस पर अभी चर्चा जारी हैं, जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।

सूरजपुर में दिखाए थे तेवर

दरअसल यह पहला मौक़ा नहीं है जब लक्ष्मी राजवाड़े का यह फायरब्रांड तेवर देखने को मिला हो। पिछले शनिवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र सूरजपुर के दौरे थी। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनका अलग ही रूप नजर आया था। लक्ष्मी राजवाड़े ने खुले मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि मुझे भोली-भाली मत समझियेगा यदि मेरे कार्यकर्ताओ को कोई परेशान किया तो आपके साथ क्या करेंगे ये समझ जाइएगा। मंत्री जी का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुआ है। इस पर कांग्रेस की तरफ से भी बयानबाजी की गई थी। कहा गया था कि भाजपा सत्ता के मद में चूर हो गई हैं इसलिए यह धमकी-चमकी दी जा रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे