Amarjeet Bhagat's statement regarding Reservation Amendment Bill

आरक्षण के लिए मार्च तक का करना होगा इंतजार ! राज्यपाल के बयान पर मंत्री भगत ने कहा ‘बहुत देर हो जाएगी’

Minister Amarjit Bhagat's statement on reservation: आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल के बयान पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख हैं, उनके रहते आदिवासियों का नुकसान हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2023 / 12:27 PM IST
,
Published Date: January 23, 2023 12:24 pm IST

Minister Amarjit Bhagat’s statement on reservation: रायपुर। आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल के बयान पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख हैं, उनके रहते आदिवासियों का नुकसान हो रहा है। किसी भी वर्ग को सुविधा से वंचित नहीं किया जाए। मार्च में बहुत देर हो जाएगी, मैं व्यक्तिगत रूप से राज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि जितनी जल्दी हो सके, वे विधेयक पर दस्तखत करें। मंत्री ने कहा कि राज्यपाल से मिलने का समय ले रहा हूं मिलूंगा तो जरूर बात करूंगा। आदिवासी वर्ग को बहुत नुकसान हो रहा है। आदिवासी उम्मीद कर रहे हैं उन्हें राहत मिलेगी। संवैधानिक प्रमुख या सरकार में रहने का औचित्य क्या जब जनता को नुकसान से ना बचाया जा सके।

Read more: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल आज से, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी में करेंगी हल्ला बोल

पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने पर बोले

Minister Amarjit Bhagat’s statement on reservation: बीजेपी के पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, कि पेड़ लगे बबूल का तो आम कहां से होए। सुबह से शाम तक बीजेपी जनता को परेशान करती है। उन्हे मानसिक प्रताड़ना देती है तरह तरह से परेशान करती है। इन्हे चुनाव के समय में प्रयास करने से भी कोई फायदा नहीं होगा। बीजेपी ने महंगाई बढ़ा दी, नोटबंदी की, जीएसटी लगा दी इससे पूरा देश परेशान है। पीएम मोदी ने यू टर्न लिया है। इन्हे छत्तीसगढ़ की जनता जवाब देगी। आरक्षण में बीजेपी जो कर रही है वह सब दिख रहा है।आरक्षण विधेयक को रोककर रखना बीजेपी को बहुत भारी पड़ेगा।

Read more: सोमवार के दिन करें ये 5 खास उपाय, महादेव की कृपा से पूरे हो जाएंगे सारे काम

बीजेपी नेताओं के विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर बोले

Minister Amarjit Bhagat’s statement on reservation: बीजेपी नेताओं के विधानसभा क्षेत्र के दौरे व आम जनता से मुलाकात को लेकर मंत्री भगत ने कहा, कि नकल के लिए अकल की जरूरत होती है। बीजेपी में इसका बहुत अभाव दिखता है। यहां पर आपकी केमिस्ट्री ही बिगड़ी हुई है, इन्होंने आरक्षण संशोधन विधेयक को रोककर रखा है। ये कितने दूर जाएंगे? अंतिम में जनता के पास ही जाना पड़ता है, वहां इनका गणित गड़बड़ाया हुआ है। ये कितना भी प्रयास करेंगे फायदा नहीं होगा। अरुण साव जहा जा रहे वहीं उनकी गाड़ी ठुका रही है। इनका मुहूर्त बिगड़ा हुआ है। ये अगली बार फिर विपक्ष में बैठने की तैयारी रखे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers