Mask is mandatory in Chhattisgarh : रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में HMPV वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोविड-19 महामारी के बाद अब एक बार फिर से आम जनता को मास्क पहनने के लिए कहा गया है।
केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय ने यह नई गाइडलाइन जारी की है। यह गाइडलाइन राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों के अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और सिविल सर्जनों को भेजी गई है।
Mask is mandatory in Chhattisgarh : HMPV (ह्यूमन मेटापनेउमोवायरस) एक श्वसन संक्रमण है जो मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, लेकिन अगर उपचार में देरी हो तो यह गंभीर रूप भी ले सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से आग्रह किया है कि वे मास्क पहनें, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। यह कदम छत्तीसगढ़ में जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
09-10 (2025) HMPV (Human Metapneumovirus) रोग के _250109_143701 by satya sahu on Scribd