Marine Drive Raipur News: मरीन ड्राइव में नहीं नजर आएंगे टॉय ट्रेन और कार.. निगम ने किया जब्त, अवैध तौर पर कर रहे थे संचालित

निगम में सरकार बदलने के बाद नगर निगम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से चलाए जा रहे व्यवसायों को हटाया और जब्त की गई सामग्रियों को नगर निगम के गोदाम में भेज दिया।

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 10:52 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 10:52 PM IST

Marine Drive Raipur Latest News in Hindi || Image Source- JoharCG

HIGHLIGHTS
  • नगर निगम की सख्त कार्रवाई – मरीन ड्राइव पर अवैध टॉय ट्रेन और टॉय कार जब्त।
  • वॉकर्स को मिली राहत – अवैध कमर्शियल गतिविधियों के हटने से मॉर्निंग और इवनिंग वॉक में सुधार।
  • अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती – नगर निगम ने चेताया, भविष्य में भी अवैध गतिविधियां नहीं होंगी बर्दाश्त।

Marine Drive Raipur Latest News in Hindi: रायपुर: तेलीबांधा तालाब पाथ-वे, जिसे मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है, वहां नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने फुटपाथ पर अवैध रूप से संचालित टॉय ट्रेन और टॉय कार को जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, स्प्री वॉक कंपनी द्वारा उपयोग किए जा रहे कई अन्य सामान भी बड़ी संख्या में जप्त किए गए।

क्यों हुई कार्रवाई?

Read More: Bilaspur Latest Hindi News: बिलासपुर में डिप्टी कलेक्टर और 4 एसडीओ को कारण बताओ नोटिस.. टाइम लिमिट की बैठक से गायब थे अरुण खलखो

दरअसल मरीन ड्राइव पर वॉक के लिए आने वाले लोगों की शिकायत लंबे समय से नगर निगम तक पहुंच रही थी। उनका कहना था कि पाथ-वे पर अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियों के कारण मॉर्निंग और इवनिंग वॉक में दिक्कत हो रही है। खासकर टॉय ट्रेन और टॉय कार के संचालन से उन्हें टहलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Read Also: Chhattisgarh BJP Latest News: जिले के 3 नेता भाजपा से निष्कासित.. पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बागी होकर लड़ा था चुनाव, रायपुर से आदेश जारी

Marine Drive Raipur Latest News in Hindi: निगम में सरकार बदलने के बाद नगर निगम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से चलाए जा रहे व्यवसायों को हटाया और जब्त की गई सामग्रियों को नगर निगम के गोदाम में भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद मरीन ड्राइव पर मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा।