Maoist Chalapathi Enconuter Update : गरियाबंद: भालूडिग्गी के जंगलों में हुए भीषण नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 27 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया गया था। हालांकि पुलिस के हाथ 16 शव ही बरामद हुए है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली चलपति भी मारा गया। इस बीच उनके ससुर लक्ष्मण भी रायपुर पहुंचे है। लक्ष्मण अपने दामाद चलपति का शव लेने पहुंचे है। लक्ष्मण ने इस बारें में IBC24 से विशेष बातचीत की है। आप भी सुनें पूरी बातचीत..