Maoist Chalapathi Enconuter Update || माओ नेता चलपति का शव लेने पहुंचा ससुर लक्ष्मण

Maoist Chalapathi Enconuter Update: ये है एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली चलपति का ससुर.. दामाद की लाश लेने आया है रायपुर, कहा, “नक्सलवाद को नहीं मानता गलत..”

मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली चलपति भी मारा गया। इस बीच उनके ससुर लक्ष्मण भी रायपुर पहुंचे है।

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 11:34 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 11:34 pm IST

Maoist Chalapathi Enconuter Update : गरियाबंद: भालूडिग्गी के जंगलों में हुए भीषण नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 27 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया गया था। हालांकि पुलिस के हाथ 16 शव ही बरामद हुए है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली चलपति भी मारा गया। इस बीच उनके ससुर लक्ष्मण भी रायपुर पहुंचे है। लक्ष्मण अपने दामाद चलपति का शव लेने पहुंचे है। लक्ष्मण ने इस बारें में IBC24 से विशेष बातचीत की है। आप भी सुनें पूरी बातचीत..

यहाँ Click कर पढ़ें कौन था चलपति

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers