Chhattisgarh News
रायपुर: Major reshuffle in Chhattisgarh Secretariat , छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार महानदी भवन सचिवालय में एक साथ 70 अधिकारी और कर्मचारीयों का तबादला किया गया है। सचिवालय सेवा में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक विभिन्न विभागों में स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है।
जिसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं —
read more: X पर भिड़े एल्विश यादव और RantingGola, कहा ‘मेल कैटैगरी में मेडल दो इसको’