रायपुर। Raipur Big News: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में हादसा हुआ है, जिसमें कई मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में मफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा कि तीन मंजिला इमारत का काम चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है।
वहीं बताया गया कि, रायपुर के VIP रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स की सेंटिंग गिरने से दबे 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया। जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इस सभी को कमल विहार के VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायपुर: VIP रोड पर बहुमंजिला इमारत में हादसा, मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की खबर, राहत बचाव कार्य जारी || LIVE @RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #RaipurAccident | @RaipurDistrict https://t.co/vgPqKqVEyE
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2025