रायपुर: आज विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से अलग-अलग विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सरकार की रूपरेखा और भविष्य के कार्यक्रमों से अवगत कराया। मंत्री चौधरी ने अपनी सरकार के फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना पर भी कई बड़ी बातें कही।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा महतारी वंदन योजना के तहत पंजीयन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही हैं। यह मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की माता के लिए उनकी सरकार की तरफ से उठाया गया क्रांतिकारी कदम हैं। भाजपा की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया हैं। इसके तहत हमारे माता-बहनों को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपए प्राप्त होंगे।
माता-बहनों के हाथ में पैसे जाने से महिलाएं सशक्त होगी, उनका सशक्तिकरण होगा। यह पैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में खर्च होंगे। उनकी सरकार ने दूरगामी परिणाम के तहत इस योजना को लागू किया हैं। उन्हें विश्वास हैं कि यह क्रांतिकारी योजना साबित होगी।
#WATCH | Raipur: On Chhattisgarh Budget Session the state Finance Minister OP Choudhary says, “As per the schedule decided by the Assembly Speaker and the Business Advisory Committee, the budget will be presented in the House on February 9. This will be a historic budget which… pic.twitter.com/VSgSABLtKT
— ANI (@ANI) February 5, 2024
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। योजना में पात्र महिलाओं को 01 मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए के मान से साल में 12 हजार रूपए की राशि महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं से 05 से 20 फरवरी से आन लाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की लाॅगिन आई.डी से किए जा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र के आवेदक वार्ड प्रभारी के लाॅगिन आई.डी से आवेदन कर सकेंगे।
महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्तो में महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष विवाहित महिला की आयु 01 जनवरी 2024 से 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी।
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रूपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रूपए की राशि डी.बी.टी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरण किया जाएगा। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हे प्रतिमाह 1000 रूपए से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रूपए मासिक राशि प्राप्त हो सकेगी।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन निःशुल्क होगा। इस योजना के लिए ऑनलाइन भरने के लिए पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाईल एप्प पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है। योजना के लिए आवेदन 05 फरवरी से लिए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 होगी।
आवेदन करते समय हितग्राहियों को स्वयं का सत्यापित किया हुआ पासपोर्ट साइज की फोटो, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र में से कोई भी एक, स्वयं एवं पति का आधार कार्ड, स्वयं एवं पति का पैन कार्ड (यदि हो तो), विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी वार्ड अथवा ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र हेतु 10 अथवा 12 की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परिचय पत्र, ड्राईविंग लाइंसेस में से कोई एक, बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा अथवा शपथ पत्र जमा कराना होगा।