Mahtari Vandana Yojana Registration: फिर शुरू होगा ‘महतारी वंदन योजना’ का रजिस्ट्रेशन!.. जिन्हें नहीं मिला पैसा उनके लिए मुआवजे की भी मांग..

जब महिला एवं बाल विकास विभाग की बजट अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई, तो विपक्ष ने एक बार फिर महतारी वंदन योजना का मुद्दा उठाया। विपक्षी विधायकों ने मांग की कि हितग्राहियों के पंजीयन के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन विंडो खोली जाए। उन्होंने तर्क दिया कि पिछले 14 महीनों में कई अविवाहित महिलाओं की शादी हो गई है, जिससे वे इस योजना की पात्र हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 05:55 PM IST
Mahtari Vandana Yojana Registration Window Open Again?

Mahtari Vandana Yojana Registration Window Open Again? || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • विपक्ष का हंगामा: महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी, पंजीयन विंडो खोलने की मांग
  • बकाया भुगतान पर हंगामा: विपक्ष ने सरकार से हितग्राहियों के खातों में राशि जमा करने को कहा
  • महिलाओं के सशक्तिकरण की मांग: पेंशन के साथ ₹1000 अतिरिक्त देने की उठी आवाज

Mahtari Vandana Yojana Registration Window Open Again? : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। प्रश्नकाल से लेकर विभाग की बजट अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की।

Read More: Vishnu ka Sushasan: साय सरकार ने उठाया बस्तर की लोक संस्कृति को समृद्ध करने का बीड़ा, बस्तर पंडुम में दिखेगी रीति-रिवाजों की झलक, इन कार्यक्रमों के लिए भी बजटीय प्रावधान

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के सवाल के जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि उनके क्षेत्र में 3,969 महिला हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना की एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई है। इसका मुख्य कारण यह है कि या तो इन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे, या फिर उनके खाते सक्रिय नहीं थे। इसके अलावा, कुछ मामलों में हितग्राहियों के निधन होने की बात भी सामने आई है।

मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और मांग की कि सरकार इन कमियों को शीघ्र दूर करे तथा महिलाओं के खातों में अब तक की बकाया राशि मुआवजे के साथ जमा करे। इस मुद्दे पर विपक्षी विधायक भड़क उठे और सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ विधायक गर्भगृह तक पहुंचकर विरोध जताने लगे, जिसके चलते वे स्वतः निलंबित होकर सदन से बाहर हो गए।

Mahtari Vandana Yojana Registration Window Open Again? : बाद में, जब महिला एवं बाल विकास विभाग की बजट अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई, तो विपक्ष ने एक बार फिर महतारी वंदन योजना का मुद्दा उठाया। विपक्षी विधायकों ने मांग की कि हितग्राहियों के पंजीयन के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन विंडो खोली जाए। उन्होंने तर्क दिया कि पिछले 14 महीनों में कई अविवाहित महिलाओं की शादी हो गई है, जिससे वे इस योजना की पात्र हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

इसके अलावा, विपक्ष ने बुजुर्ग महिलाओं को मिल रही आधी राशि पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने मांग की कि ₹500 की पेंशन के अतिरिक्त उन्हें योजना के तहत ₹1000 की राशि दी जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से अधिक सशक्त हो सकें।

Read Also: Crime Branch Police suspended: जिला एसपी का एक्शन.. क्राइमब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या था आरोप..

क्या है महतरी वंदन योजना?

Mahtari Vandana Yojana Registration Window Open Again? : दरअसल प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। अबतक इस तहत हितग्राहियों को 13 किश्तों का भुगतान किया जा चुका है।

1. महतारी वंदन योजना क्या है?

यह छत्तीसगढ़ सरकार की एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसके तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।

2. महतारी वंदन योजना का लाभ किसे मिलता है?

इस योजना का लाभ उन विवाहित महिलाओं को मिलता है जो छत्तीसगढ़ की स्थायी निवासी हैं और सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करती हैं।

3. क्या महतारी वंदन योजना के लिए पुनः पंजीकरण किया जा सकता है?

विपक्ष की मांग पर पुनः पंजीकरण विंडो खोलने की बात की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

4. क्या बुजुर्ग महिलाओं को अतिरिक्त सहायता मिलेगी?

विपक्ष ने मांग की है कि बुजुर्ग महिलाओं को ₹500 पेंशन के अतिरिक्त ₹1000 की सहायता दी जाए, लेकिन इस पर सरकार का निर्णय आना बाकी है।

5. यदि किसी महिला को योजना की किस्तें नहीं मिली हैं तो क्या करें?

अगर किसी पात्र महिला को अब तक योजना की राशि नहीं मिली है, तो उसे अपने बैंक खाते की स्थिति, आधार लिंकिंग और अन्य दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग में संपर्क किया जा सकता है।