Mahtari Vandana Yojana News Today / 38 हजार से अधिक महतारियों की हो गई छटनी? Image Source: IBC24 Customized
रायपुर: Mahtari Vandana Yojana News Today छत्तीसगढ़ की साय सरकार की ‘महत्वकांक्षी महतारी वंदन’ योजना को लेकर बीते दिनों फर्जीवाड़ा सामने आया था। इस योजना के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी भुगतान किया जा रहा है। मामले सामने आने के बाद सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना के फर्जी हितग्राहियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। वहीं, जनवरी महीने में 38 हजार 54 हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया गया है। यानि इनके खाते में इस महीने पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए हैं।
Read More: R Ashwin hindi language controversy: ‘हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है’, अपने ही बयानों पर फंसे रविचंद्रन अश्विन, अब सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Mahtari Vandana Yojana News Today मिली जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में महतारी वंदन योजना के 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट रोक दिया गया है। वहीं, 29 हजार हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास महकमे की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। उन्होंने बताया कि नया बैंक खाता खोलने, खाता फ्रीज होने, KYC न होने के कारण इन हितग्राहियों का भुगतान रोक दिया गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि जांच के बाद हितग्राहियों को भुगतान कर दिया जाएगा।
Read More: Sapna Chaudhary Dance Video Full HD : सपना चौधरी ने मचाया तहलका.. ये वाला वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखते ही आपके भी छूट जाएंगे पसीने
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य मे सरकार द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए हर महीने भुगतान किया जाता है। अब तक 100 रुपए की 11 किस्त जमा किा जा चुका है। ज्ञात हो कि प्रदेशभर के लगभग 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 651.62 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
Read More: Anupama written updates 10 January 2025 : सीरियल ‘अनुपमा’ में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट,इस एक्ट्रेस की हुई धांसू एंट्री, जानें अब क्या होगा आगे…
"महतारी वंदन योजना के तहत भुगतान क्यों रोका गया है?"
जनवरी महीने में 38,054 हितग्राहियों का भुगतान नए बैंक खाते, खाता फ्रीज होने, या KYC पूरा न होने के कारण रोका गया है।
"महतारी वंदन योजना में महिलाओं को कितना भुगतान किया जाता है?"
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1000 का भुगतान किया जाता है।
"महतारी वंदन योजना के फर्जीवाड़े" पर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
सरकार ने फर्जी हितग्राहियों के खिलाफ कार्रवाई की है और जांच के बाद सही लाभार्थियों को भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
"महतारी वंदन योजना के तहत अब तक कितनी किस्तें जारी की गई हैं?"
अब तक 11 किस्तों के रूप में ₹651.62 करोड़ प्रदेशभर की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
"महतारी वंदन योजना में भुगतान बहाल कैसे कराया जा सकता है?"
अगर KYC अधूरी है या खाता फ्रीज हो गया है, तो इसे ठीक करने और आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद भुगतान बहाल हो सकता है।