Reported By: Saurabh Singh Parihar
,रायपुर: Mahtari Vandana Yojana छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने पहले तो ये आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद ये योजना बंद हो गई और अब सत्ता गांवकर बैठे कांग्रेस नेता बौखलाहट में ये दावा कर रहे हैं कि महतारी वंदन योजना की राशि कई महिलाओं को नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने सरकार से हितग्राहियों की सूची जारी करने की मांग कर डाली है। वहीं, शिव डहरिया के बयान पर मंत्री ओपी चौधरी ने करारा पलटवार किया है और उन्हें चुनौती दे डाली है।
Mahtari Vandana Yojana मंत्री ओपी चौधरी ने शिव डहरिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता मेरे साथ कोई भी गांव चलें। हम गांवों में महिलाओं से राशि के बारे में पूछेंगे, राशि मिलने की बात पर महिलाएं हाथ उठाएंगी। 70 लाख महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपए मिल रहा है। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की ओर से हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने अपनी रैलियों और सभाओं के दौरान जमकर इस बात का प्रचार किया था कि चुनाव के बाद विष्णुदेव साय सरकार महतारी वंदन योजना को बंद कर देगी। लेकिन सीएम साय ने चुनावी सभाओं से ही इस बात का ऐलान किया था कि जब तक उनकी सरकार है ये योजना बंद नहीं होगी और महिलाओं के खाते में पैसे आते रहेंगे।