Mahtari Vandana Yojana Form: महतारी वंदन योजना के लिए कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानिए कहां से कर सकेंगे आवेदन | mahtari vandana yojana chhattisgarh form pdf download

Mahtari Vandana Yojana Form: महतारी वंदन योजना के लिए कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानिए कहां से कर सकेंगे आवेदन

Mahtari Vandana Yojana Form: महतारी वंदन योजना के लिए कल से शुरू होगी आवेदन की प्रकृया, जानिए कहां से कर सकेंगे आवेदन

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2024 / 08:49 AM IST
,
Published Date: February 4, 2024 8:48 am IST

रायपुर: Mahtari Vandana Yojana Form छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। योजना में पात्र महिलाओं को 01 मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए के मान से साल में 12 हजार रुपए की राशि महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों की जिंदगी में होने लगा है मंगल ही मंगल, कल से बनेंगे धन लाभ के योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

5 फरवरी से शुरू होगा आवेदन

Mahtari Vandana Yojana Form महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं से 05 से 20 फरवरी से आन लाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आई.डी से किए जा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र के आवेदक वार्ड प्रभारी के लॉगिन आई.डी से आवेदन कर सकेंगे।

Read More: Today News Live Update 04 February: Today News Live Update 04 February: पीएम मोदी का असम दौरा, 11600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण 

किसे मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ

महतारी वंदन योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्तो में महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष विवाहित महिला की आयु 01 जनवरी 2024 से 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकसुदा, परित्यक्त महिला भी पात्र होंगी।

Read More: CG Dhan Kharidi: महा रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा धान खरीदी का आंकड़ा, अब तक किसानों ने बेचा 144.67 लाख मीट्रिक टन धान

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रुपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रुपए की राशि डी.बी.टी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरण किया जाएगा। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हे प्रतिमाह 1000 रुपए से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रुपए मासिक राशि प्राप्त हो सकेगी।

Read More: Mahtari Vandana Yojana Online Apply: अगर नहीं है ये दस्तावेज…तो नहीं मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

यहां से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन (mahtari vandana yojana chhattisgarh form pdf)

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन निःशुल्क होगा। इस योजना के लिए ऑनलाइन भरने के लिए पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए मोबाईल एप्प पर भी आवेदन जमा किया जा सकता है। योजना के लिए आवेदन 05 फरवरी से लिए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 होगी।

Read More: रातोंरात बदलेगी इन राशियों की किस्मत, राहु बरसाएंगे छप्परफाड़ धन, बिना मेहनत के अकाउंट में आएंगे पैसे

महतारी वंदन योजना के लिए लगेंगे ये दस्तावेज (mahtari vandana yojana chhattisgarh patrata)

आवेदन करते समय हितग्राहियों को स्वयं का सत्यापित किया हुआ पासपोर्ट साइज की फोटो, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र में से कोई भी एक, स्वयं एवं पति का आधार कार्ड, स्वयं एवं पति का पैन कार्ड (यदि हो तो), विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी वार्ड अथवा ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र हेतु 10 अथवा 12 की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परिचय पत्र, ड्राईविंग लाइंसेस में से कोई एक, बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा अथवा शपथ पत्र जमा कराना होगा।

Read More: PM Modi Visit at Assam: आज असम को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 11600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायतों में कर सकेंगे आवेदन

महिलाओं की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास को बनाया गया है। जिला स्तर पर सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। शहरी क्षेत्रों में आयुक्त नगर निगम तथा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

Read More: Weekly Horoscope: इस सप्ताह बन जाएंगे आपके सारे काम, धनलाभ से आएंगी खुशियां..पढ़ें आपना साप्ताहिक राशिफल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers