Mahtari Vandana Yojana 2024 Latest News: महतारी वंदन योजना के 21000 हितग्राहियों का नाम काटा, 15000 आवेदन भी किए गए निरस्त, खाते में नहीं आएगी किस्त

Mahtari Vandana Yojana 2024 Latest News: महतारी वंदन योजना के 21000 हितग्राहियों का नाम काटा, 15000 आवेदन भी किए गए निरस्त, खाते में नहीं आएगी किस्त

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 10:03 AM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 10:03 AM IST

रायपुर: Mahtari Vandana Yojana 2024 महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का क्रियान्वयन प्रदेश में महिलाओं के साथ लिंग विभेद, असमानता को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार लाने, आर्थिक स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा परिवार में उनकी निर्णय लेने की भूमिका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में योजना का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो एवं पात्र महिला हितग्राही को ही योजना का लाभ प्राप्त हो, इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सतर्कता पूर्वक कार्य संपादित किया जा रहा है एवं ऐसे प्रकरण, जिसमें योजना का गलत तरीके से लाभ लेने के लिए फेक आवेदन किए गए है, उनकी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Read More: Retirement Age Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, बढ़ाई गई रिटायरमेंट की उम्र, अब इतने साल तक और करेंगे नौकरी

Mahtari Vandana Yojana 2024 सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित सूचना, जिसमें महतारी वंदन योजना की राशि सन्नी लिओनी के खाते में जमा होने की न्यूज प्रसारित हुई है, सही नहीं हैै। वास्तव में सन्नी लिओनी के बैंक खाते में महतारी वंदन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है अपितु यह वीरेन्द्र कुमार जोशी नाम के एक व्यक्ति के द्वारा स्थानीय स्तर पर मिलीभगत कर सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन कर आधार एवं अन्य जानकारी अपनी डालते हुए शासकीय राशि अवैधानिक रूप से प्राप्त करने के उद्देश्य से की गयी हरकत है।

Read More: Accident in front CM House: सुबह-सुबह सीएम हाउस के सामने दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी कार, नाबालिग भर रहे थे हवा में फर्राटे

वस्तुतः बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में वीरेन्द्र कुमार जोशी के द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर के कार्यकर्ता के माध्यम से सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन किया गया है तथा उस आवेदन में अन्य जानकारी के रूप में अपना आधार नंबर तथा अपने बैंक खाते की जानकारी डाली गयी है। प्रत्येक आवेदन के परीक्षण एवं सत्यापन का दायित्व ग्राम स्तर पर बनायी गयी समिति, जिसमें ग्राम प्रभारी/वार्ड प्रभारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया जाना था। इसके उपरांत पोर्टल में अंकित दस्तावेज़ो का परीक्षण प्रथम सत्यापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा तथा द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक के द्वारा किया जाना था तथा परियोजना अधिकारी के द्वारा अनुमोदित किया जाना था। इस प्रकरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी, जो की वीरेन्द्र कुमार जोशी की पड़ोसी है, के द्वारा बिना तथ्यों की जॉंच परख किए ऑनलाईन पोर्टल पर वीरेन्द्र कुमार जोशी के द्वारा सन्नी लिओनी के नाम से किए गए आवेदन को सत्यापित कर दिया गया। इसी प्रकार पर्यवेक्षक के द्वारा भी बिना परीक्षण किए हुए इस आवेदन का सत्यापन कर दिया गया, जिसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है।

Read More: Today News and Live Update 24 December 2024: यूपी में एक बार फिर बदमाशों का एनकाउंटर, बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानें आज की सभी बड़ी खबरें 

इस प्र्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गयी है। पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्रवाई की गयी है तथा तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है। साथ ही वीरेन्द्र कुमार जोशी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार किया गया है तथा उनके बैंक खाते को सीज़ कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: PM Kisan beneficiary status: ये किसान अब नहीं ले पाएंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ! जानें क्या है कारण

सरकार की मंशा है कि पात्रता रखने वाली महतारियों को योजना का लाभ मिल सके, अतः सभी आवेदन करने वाले पात्र हितग्राहियों को योजना में शामिल किया गया है। योजना को लागू किए जाने हेतु विस्तृत प्रावधान किए गए है, जिसमें योजना अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु ऑनलाईन साफ्टवेयर विकसित करते हुए प्रत्येक मैदानी अमलों को पृथक-पृथक आईडी/पासवर्ड प्रदान किया गया था। इसी क्रम में संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी आईडी/पासवर्ड प्रदान किया गया। योजना अंतर्गत हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किये जाने के उपरांत आवेदन पत्रों का इन्द्राज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रभारी के द्वारा ऑनलाईन पोर्टल में किया जा कर संलग्न दस्तावेजों का परीक्षण करते हुए दस्तावेज अपलोड किया गया।

Read More: Saurabh Sharma Raipur Connection: काली कमाई के बादशाह का रायपुर कनेक्शन, राजधानी में नौकरी करता है सौरभ का भाई, जांच के लिए पहुंच सकती है एजेंसियां 

साफ्टवेयर में दर्ज आवेदनों का प्रथम स्तर पर ग्राम समिति के माध्यम से सत्यापन तथा उसके उपरांत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किए जाने का प्रावधान रखा गया है तथा उसके उपरांत द्वितीय सत्यापन किए जाने का दायित्व संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक का निर्धारित किया गया था ताकि दो स्तर पर सत्यापन हो सके। सत्यापन उपरांत वार्ड/पंचायत स्तर पर गठित समिति के द्वारा अनंतिम सूची का प्रकाशन कर आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत आदि सार्वजानिक जगह पर यह सूची चस्पा की गयी है तथा ग्रामीणों को यह अवसर दिया गया कि वे इस सूची में परीक्षण कर गलत आवेदन करने वाले विरूद्ध दावा आपत्ति कर सके।

Read More: UP Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ इन 35 ट्रेनों को किया रद्द, दूसरे रास्ते से चलेगी ये गाड़ियां, देखें सूची

प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण हेतु बाल विकास परियोजना स्तर पर गठित समिति के द्वारा निराकरण का प्रावधान रखा गया है एवं दावा आपत्ति प्राप्त किया जाकर लगभग 12000 से अधिक गलत आवेदनो को निरस्त किया गया। दावा आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाकर प्रकाशित किया गया। उपरोक्त प्रक्रियाओं के निर्धारण के उपरांत भी ऐसे फर्जी आवेदन प्राप्त न हो इस दृष्टि से लगातार इनके सत्यापन की कार्रवाई हेतु मैदानी अमलों को दिशा निर्देश दिये गये एवं लगभग 15 हजार गलत आवेदनों को चिन्हांकन करते हुए निरस्त किया गया।

Read More: UP Encounter News: बैंक लॉकर लूटने वालों का एनकाउंटर, 48 घंटे में भीतर दो बदमाश ढेर, तीन अभी भी फरार 

अंतिम सूची में 70,26,352 आवेदको का भी राज्य स्तर से विभिन्न उपलब्ध डाटा से वेरीफाई किया गया है एवं आधार एंथेटिकेंशन के लिए UIDAI को प्रेषित कर आधार का सत्यापन कराया गया है। अतः 50 प्रतिशत आवेदक फर्जी होने का कथन पूरी तरह गलत है। विभाग द्वारा समय-समय पर मैदानी स्तर पर सत्यापन, सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी खोजकर 15000 से अधिक गलत हितग्राहियों का चिन्हांकन कर, उन्हें लाभ सूची से बाहर कर दिया गया है। लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र के आईडी पर परिलक्षित है।

Read More: Amarkantak News: अमरकंटक के 20 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, मची अफरातफरी

महतारी वंदन योजना से प्रदेश की महतारियों को बेहद लाभ प्राप्त हुआ है, जैसे महतारियों के द्वारा इस राशि का उपयोग बच्चों के एवं स्वयं के स्वास्थ्य पोषण पर व्यय, बचत करने तथा सुकन्या समृद्धि के खाते खोलकर बेटियो के नाम से जमा करने के, बच्चों की शिक्षा पर, अपनी दिन प्रतिदिन की आवश्यकताओं की पूर्ति पर एवं अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने जैसे महिला सशक्तिकरण के अनेक उदाहरण है।

Read More: Uttarakhand Municipal Corporation Elections: नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कब होगी मतों की गिनती 

महतारी वंदन योजना को लागू करते समय सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए है। प्रक्रिया के आवेदन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम/वार्ड प्रभारी के स्तर पर प्राप्त करते हुए सारे दस्तावेज़ के साथ आवेदन ऑनलाईन पोर्टल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रभारी के द्वारा भरा गया है। आवेदको के द्वारा स्वतः ऑनलाईन आवेदन का भी प्रावधान रखा गया था। विभाग द्वारा लगातार प्रत्येक स्तर पर हितग्राहियों के सत्यता की जानकारी ली जा रही है। समय-समय पर निर्देश जारी किए गए है। इसी के परिणाम स्वरूप मृत हितग्राहियों की जानकारी भी लिया जाकर उन्हें लाभ सूची से हटाया जा रहा है, अद्यतन स्थिति में 21 हजार से अधिक हितग्राहियों को मृत्यु हो जाने के कारण लाभ सूची से हटाया गया है। इस प्रकार विभाग द्वारा लगातार योजना को लागू किए जाने हेतु तत्परता से कार्रवाई जा रही है।

Read More: Weather Update Today: मौसम की दोहरी मार, 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

FAQ Section:

महतारी वंदन योजना के तहत गलत आवेदन कैसे होते हैं?

महतारी वंदन योजना के तहत कुछ लोगों ने फर्जी आवेदन किए, जैसे कि बस्तर जिले में वीरेन्द्र कुमार जोशी ने सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन कर सरकारी राशि प्राप्त की। इस मामले में संबंधित अधिकारियों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की।

क्या महतारी वंदन योजना में फर्जी आवेदन होने पर सख्त कार्रवाई की जाती है?

हां, महतारी वंदन योजना में फर्जी आवेदन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। जैसे इस प्रकरण में फर्जी आवेदन करने वाले को गिरफ्तार कर उसके खाते की राशि की वसूली की जा रही है।

महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं?

महतारी वंदन योजना से महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, बचत, सुकन्या समृद्धि खाता खोलने, बच्चों की शिक्षा, और व्यवसाय शुरू करने जैसे कई लाभ मिलते हैं, जो महिला सशक्तिकरण में मददगार होते हैं।

क्या महतारी वंदन योजना में सभी आवेदन सत्यापित होते हैं?

हां, महतारी वंदन योजना में सभी आवेदन सत्यापित होते हैं। आवेदन का सत्यापन दो स्तरों पर किया जाता है – ग्राम समिति और संबंधित पर्यवेक्षक द्वारा। इसके बाद ही अंतिम सूची प्रकाशित की जाती है।

क्या महतारी वंदन योजना में मृत व्यक्तियों को लाभ मिल रहा था?

नहीं, महतारी वंदन योजना में मृत व्यक्तियों को लाभ नहीं दिया गया है। विभाग ने समय-समय पर मृत हितग्राहियों को सूची से हटाया है और उनकी जानकारी ली जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp