Mahadev kalyan Satta matka Result: रायपुर। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान की दूसरी बार ईडी रिमांड गुरुवार को पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि 3 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने नीतीश दीवान को 14 दिन तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोर्ट ने 14 दिन 14 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
Mahadev kalyan Satta matka Result: वहीं आठ दिन की ईडी रिमांड में नीतीश से सौरभ और रवि समेत उसके बड़े भाई और पूरे ऐप से हुई इनकम के बारे में अहम जानकारी मिली है। महादेव ऐप को लेकर दिल्ली, कलकत्ता और मुंबई में हुई रेड कार्यवाही में नीतीश से पूछताछ में मिले इनपुट पर भी ईडी की टीमें काम कर रही है।