रायपुर: CG Congress news छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। इससे पहले की कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में वापसी के लिए एक प्रवेश समिति बनाई है। इस समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और धनेंद्र साहू समेत तीनों प्रभारी सचिवों को शामिल किया गया है।
समिति बैठक कर कांग्रेस पार्टी में शामिल किए जाने के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करेगी । फिर अंतिम रिपोर्ट पीसीसी प्रभारी सचिव सचिन पायलट को सौंपेगी। इसके बाद संबंधित नेताओं और कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में वापसी हो सकेगी।
CG Congress news बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा के दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी थी या कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद एक बार फिर से ऐसे नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जिसके बाद पीसीसी प्रभारी सचिव सचिन पायलट ने प्रवेश समिति का गठन किया है।
उत्तर: कांग्रेस में वापसी के लिए संबंधित नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा बनाए गए प्रवेश समिति के समक्ष आवेदन जमा करना होगा। समिति इन आवेदनों की समीक्षा करेगी और अंतिम रिपोर्ट पीसीसी प्रभारी सचिव सचिन पायलट को सौंपेगी।
उत्तर: प्रवेश समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू और तीनों प्रभारी सचिव शामिल हैं।
उत्तर: प्रवेश समिति द्वारा बैठकें आयोजित कर आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। सभी आवेदनों की समीक्षा के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की पार्टी में वापसी हो सकेगी।
उत्तर: विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ी थी या पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था।
उत्तर: आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि बाहर गए नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में फिर से शामिल हो सकें।