CG Congress news: कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की होगी पार्टी में वापसी, सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रवेश को लेकर बनाई समिति |

CG Congress news: कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की होगी पार्टी में वापसी, सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रवेश को लेकर बनाई समिति

इस समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और धनेंद्र साहू समेत तीनों प्रभारी सचिवों को शामिल किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 10:49 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 10:46 pm IST

रायपुर: CG Congress news छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। इससे पहले की कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी में वापसी के लिए एक प्रवेश समिति बनाई है। इस समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और धनेंद्र साहू समेत तीनों प्रभारी सचिवों को शामिल किया गया है।

read more:  President Dissanayake India Tour : तीन दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति,  राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात 

समिति बैठक कर कांग्रेस पार्टी में शामिल किए जाने के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करेगी । फिर अंतिम रिपोर्ट पीसीसी प्रभारी सचिव सचिन पायलट को सौंपेगी। इसके बाद संबंधित नेताओं और कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में वापसी हो सकेगी।

read more: Media Cricket League Launched: सीएम विष्णुदेव साय ने किया मीडिया क्रिकेट लीग का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

CG Congress news बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा के दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी थी या कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद एक बार फिर से ऐसे नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जिसके बाद पीसीसी प्रभारी सचिव सचिन पायलट ने प्रवेश समिति का गठन किया है।

कांग्रेस नेताओं की पार्टी में वापसी: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न 1: कांग्रेस में वापसी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

उत्तर: कांग्रेस में वापसी के लिए संबंधित नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा बनाए गए प्रवेश समिति के समक्ष आवेदन जमा करना होगा। समिति इन आवेदनों की समीक्षा करेगी और अंतिम रिपोर्ट पीसीसी प्रभारी सचिव सचिन पायलट को सौंपेगी।

प्रश्न 2: प्रवेश समिति में कौन-कौन शामिल हैं?

उत्तर: प्रवेश समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू और तीनों प्रभारी सचिव शामिल हैं।

प्रश्न 3: कांग्रेस नेताओं की पार्टी में वापसी की प्रक्रिया कब पूरी होगी?

उत्तर: प्रवेश समिति द्वारा बैठकें आयोजित कर आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। सभी आवेदनों की समीक्षा के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की पार्टी में वापसी हो सकेगी।

प्रश्न 4: किन परिस्थितियों में नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी थी?

उत्तर: विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ी थी या पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था।

प्रश्न 5: छत्तीसगढ़ में प्रवेश समिति क्यों बनाई गई है?

उत्तर: आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि बाहर गए नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में फिर से शामिल हो सकें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers