Lakhpati Didi Yojana Kya Hai: ये छत्तीसगढ़ की ‘पुष्पा’ है, कभी स्कूटी चला पाना भी नहीं था संभव, आज कहती है झूकेगा नहीं साला

Lakhpati Didi Yojana Kya Hai : ये छत्तीसगढ़ की 'पुष्पा' है, कभी स्कूटी चला पाना भी नहीं था संभव, आज कहती है झूकेगा नहीं साला

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 09:45 AM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 09:45 AM IST

रायपुर: Lakhpati Didi Yojana Kya Hai  मजबूत इरादे और भरपूर आत्मविश्वास से ग्रामीण महिलाओं के लखपति दीदी बनने का सपना साकार हो रहा है। एक समय था जब मेरे लिए स्कूटी चलाना भी संभव नहीं था, घर के कामकाज तक ही सीमित थी, लेकिन मुझे ड्रोन चलाने के लिए चयन किया गया। यकीनन मेरे के लिए एक बड़ा अवसर था, मैने यह कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कोई काम कर पाउंगी, लेकिन प्रशिक्षण के बाद अब मैं ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षित हो गई हूं। यह कहना है आरंग के ग्राम गुल्लू की पुष्पा यादव का।

Read More: MP Paper Leak Case : लीक हुआ एक और पेपर, एग्जाम के एक दिन पहले ही पहुंचा परीक्षार्थियों के पास, विवि प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

Lakhpati Didi Yojana Kya Hai  पुष्पा यादव कहती है कि गांवों के खेतों में फसलों के ऊपर ड्रोन चलाकर कीटनाशक का छिड़काव कर रही हूं। अप्रैल माह में 20 दिनों का ड्रोन पायलेट का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पुष्पा यादव ने यह कार्य प्रारंभ किया है। वह कहती है कि प्रति एकड़ कीटनाशक के छिड़काव करने पर उन्हें 300 रुपए की आय होती है। विगत डेढ़ माह में ही वह 26 हजार रुपए की आय अर्जित कर चुकी है। वे कहती है कि केंद्र सरकार की योजना एन.आर.एल.एम बिहान की सदस्य हूं। साथ ही महिला किसान भी हूं। खेती-बाड़ी कार्य कर अपना जीवन यापन कर रही हूं।

Read More: Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में गूंजे ‘छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम’ के नारें, देखें अद्भुत फोटो… 

उन्होंने आगे बताया कि बिहान योजना इफ्को के सहयोग से ड्रोन पायलेट का सफल प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण किसानों को सेवा प्रदाता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हूं। वे कहती है कि स्वयं की खेती, पशुपालन, नरेगा मैट, ड्रोन पायलेट का कार्य कर सालभर में 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक कमा रही हूं। पुष्पा यादव कहती है कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए कारगर है और मेरे जैसी कई गरीब महिलाओं के लखपति दीदी बनने का सपना भी साकार हो रहा है। इसके लिए पुष्पा यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Read More: Donald Trump Firing: दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर PM मोदी ने जताया दुख, पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात…

क्या है लखपति दीदी योजना

लखपति दीदी स्वयं सहायता समूह की एक ऐसी सदस्या है, जिसकी सालाना पारिवारिक आय एक लाख रुपए (1,00,000) या इससे अधिक या मासिक आय कम से कम दस हजार रुपए (10,000) है और यह कम से कम चार कृषि मौसमों या चार व्यावसायिक चक्रों तक लगातार बनी रहती है।

Read More: Crime News: गोलियों की आवाज से फिर थर्राई राजधानी, दो गुटों की बीच हुई फायरिंग, एक शख्स घायल…

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो