Congress Political Affairs Committee: रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बीते दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने अप्रत्याशित तौर पर चुनाव से तीन महीने पहले ही 90 में से 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इन नामों में कई नाम काफी चौंकाने वाले थे। वहीं आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी सूची जारी की गई।
Congress Political Affairs Committee: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी जारी सूची में कमेटी की अध्यक्ष प्रभारी कुमारी शैलजा को बनाया गया। वहीं कमेटी में CM भूपेश बघेल और TS सिंहदेव भी शामिल हैं। बता दें कि कमेटी के इस जारी सूची में दीपक बैज समेत 14 नेताओं को जगह मिली है।