Kejriwal and Mann reach Raipur: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रायपुर पहुँच चुके हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात की। केजरीवाल ने आने वाले चुनाव को छत्तीसगढ़ के लिए बेहद अहम बताया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकाल पर निशाना साधा।
फिर सामने आया नया पेशाब कांड, भारतीय छात्र था शराब के नशे में, US फ्लाइट की घटना
फिर सामने आया नया पेशाब कांड, भारतीय छात्र था शराब के नशे में, US फ्लाइट की घटना
Kejriwal and Mann reach Raipur: उन्होंने कहा की सन 2000 में छग बना, 15 साल भाजपा का शासन था और 7 साल कांग्रेस ने शासन किया। अगर दोनों सरकार में तुलना करें तो कोई खास अंतर नहीं है। केजरीवाल ने कहा की पार्टियों के नाम बदलते हैं, नेताओं के नाम बदलते हैं, मुख्यमंत्री भी बदलते हैं लेकिन लोगों की जिंदगी और व्यवस्था नहीं बदलती है। बता दें की दोनों ही नेता आज रायपुर के जोरा गांव में एक जनसभा में राज्यभर से आए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
Raipur News : रायपुर SSP ने लगाई 50 से ज्यादा…
6 hours ago