‘अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा’ कांग्रेस संगठन और सरकार में फेरबदल को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप का तंज

'अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा' फेरबदल को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप का तंज! Kedar Kashyap Targets Congress

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 01:33 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 01:33 PM IST

रायपुर: Kedar Kashyap Targets Congress छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सभी राजनीति दलों के नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर चुनावी मोड में आए नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। बयानबाजी के इस दौर में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केदार कश्यप ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। केदार कश्यप ने नंद कुमार साय को भाजपा में वापसी के लिए न्योता भी दिया है।

Read More: नवोदय विद्यालय के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, गंभीर चोट आने के बाद हुआ बवाल

Kedar Kashyap Targets Congress केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम को लेकर कहा कि नंदकुमार साय वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। कांग्रेस ने साय को सबसे छोटा पद दिया है। दीपक बैज के पदभार ग्रहण के दौरान उनका अपमान किया गया, उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई। साय के लिए भाजपा के दरवाजे खुले है।

Read More: अब मंत्री जी ने अलापा “का बा” का राग, बताया एमपी में “का बा” 

उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ CM कहते है केंद्र से सहयोग मिल रहा हैं। फिर यूटर्न मार कर PCC अध्यक्ष कहते हैं कि केंद्र सहयोग नहीं कर रहा। जबकि केंद्र सरकार ने GST का 35 हजार करोड़ दिया है। कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।

Read More: PM Kisan 14th Installment : इस दिन आएगी पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त, कंफर्म हुई तारीख 

केदार कश्यप ने आगे कहा कि केंद्र से मिली राशि किस मद में खर्च किया है उसकी जानकारी दें? किसानों को खाद नहीं मिल रही है किसान भटक रहे हैं, जैविक खाद के नाम से मिट्टी लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसको लेकर जिलास्तर आंदोलन और घेराव किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस संगठन और सरकार में हो रहे फेरबदल को लेकर कहा कि बस्तर में कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है, इसलिए वे परिवर्तन कर रहे हैं। अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक