Kawasi Lakhma ED Raid Chhattisgarh Latest News

Kawasi Lakhma ED Raid: कहां गायब हुए लखमा के करीबी सुशील ओझा और सद्दाम सोलंकी?.. मोबाइल भी छोड़ गए घर पर, ED के छापे में बड़ा खुलासा

ईडी की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे कर सकती है।

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 06:34 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 6:34 pm IST

Kawasi Lakhma ED Raid Chhattisgarh Latest News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सक्रियता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। आज ईडी ने रायपुर और सुकमा में कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए, जिससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Read More: Katghora Burning Car & Truck: क्या आपने देखी ‘द बर्निंग कार एंड ट्रक?’.. टक्कर के बाद लगी ऐसी आग की देखकर दहल जायेंगे आप.. 2 लोग भी भीतर फंसे

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी हुई है। ईडी ने इस घोटाले की जांच के तहत आज कई स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान, पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाने वाले सुशील ओझा के रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारा गया। हालांकि, ओझा मौके पर मौजूद नहीं थे।

सुशील ओझा और अन्य ठिकानों पर छापे

Kawasi Lakhma ED Raid Chhattisgarh Latest News : परिजनों ने बताया कि सुशील ओझा पिछले दो दिनों से गायब हैं और अपने मोबाइल फोन घर पर छोड़कर गए हैं। ईडी की टीम ने उनकी तलाश में रायपुर के नयापारा स्थित सद्दाम सोलंकी के घर पर भी छापा मारा, लेकिन वहां से भी कोई सफलता नहीं मिली। फिलहाल चौबे कॉलोनी में ईडी की कार्रवाई जारी है।

कवासी लखमा और उनके परिवार पर फोकस

ईडी ने आज पूर्व मंत्री कवासी लखमा के जोरा स्थित आवास पर भी छापा मारा। इस दौरान उनकी कार से कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए। सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के सरकारी आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची। इसके अलावा, नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा। सुकमा में ईडी की टीम ने 10 से अधिक अधिकारियों के साथ पांच वाहनों में पहुंचकर कार्रवाई की।

Kawasi Lakhma ED Raid Chhattisgarh Latest News : बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पहले ही एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें 70 लोगों को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में कई नेता और अधिकारी अवैध सिंडिकेट के जरिए इस घोटाले को अंजाम दे रहे थे।

Read Also: Status of district and division abolished: कांग्रेस के बनाये 9 जिलों का दर्जा भाजपा की सरकार ने किया ख़त्म.. कैबिनेट के फैसले से बदल गया राज्य का भूगोल..

कथित रूप से, आबकारी मंत्री कवासी लखमा को इस सिंडिकेट की जानकारी थी, और वे कमीशन के एक बड़े हिस्से के लाभार्थी थे। बताया जा रहा है कि उन्हें हर महीने 50 लाख रुपये दिए जाते थे।

आगे की कार्रवाई

Kawasi Lakhma ED Raid Chhattisgarh Latest News : ईडी की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे कर सकती है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़ी यह कार्रवाई राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में भूचाल ला सकती है। अब सभी की नजरें ईडी की आगे की जांच पर टिकी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers