CM Vishnu Deo Sai Wife: अब सीएम विष्णुदेव की पत्नी कौशल्या ने कहा 'साय-साय’, बोलीं- विष्णु युग में साय-साय होंगे सभी काम | Kaushalya sai wife of CM vishnu deo sai says sai Sai

CM Vishnu Deo Sai Wife: अब सीएम विष्णुदेव की पत्नी कौशल्या ने कहा ‘साय-साय’, बोलीं- विष्णु युग में साय-साय होंगे सभी काम

CM Vishnu Deo Sai Wife: अब सीएम विष्णुदेव की पत्नी कौशल्या ने कहा 'साय-साय’, बोलीं- विष्णु युग में साय-साय होंगे सभी काम

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2024 / 10:15 AM IST
,
Published Date: January 29, 2024 10:15 am IST

रायपुरः CM Vishnu Deo Sai Wife छत्तीसगढ़ की सत्ता में सीएम विष्णुदेव साय के काबिज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ’साय-साय’ ट्रेंड होने लगा था। यूजर्स वीडियो बनाकर सीएम विष्णुदेव साय से मांग कर रहे थे कि वो ’साय-साय’ फैसला लें। अब खुद सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने भी ’साय-साय’ काम करने की बात कही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ी बोली में ’साय-साय’ का मतलब जल्दी-जल्दी होता है।

Read More: 7th Pay Commission Salary: सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी, इसी महीने से खाते में आएगी बढ़ी हुई सैलरी

CM Vishnu Deo Sai Wife दरअसल कंवर महोत्सव में शामिल होने पहुंची कौशल्या साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम मोदी, शिव और राम के युग में जी रहे हैं और छत्तीसगढ़ में विष्णु युग हो गया है। अब प्रदेश में विकास कार्यों के साथ-साथ सभी काम साय-साय होगा।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! इन सीटों पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर

बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी साय-साय वाला वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में भूपेश बघेल ने किसानों की मांग को उठाया था। उन्होंने कहा था कि धान खरीदी के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन कई किसान अभी तक अपना धान नहीं बेच पाए हैं। हालात को देखते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हे विष्णुदेव धान खरीदी की तारीख बढ़ाओ साय-साय।

Read More: Gwalior Dog Bite News: कुत्तों का आतंक जारी, 24 घंटे में 493 लोग हुए डॉग बाइट का शिकार .

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers