JP Nadda in Chhattisgarh: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को छत्तीसगढ़ का दौरा आ रहे हैं। इस दौरान वह लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और बस्तर के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 11 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और सांगठनिक बैठक करेंगे।
जनता को बड़ी राहत! 500 रुपए सिलेंडर और फ्री बिजली, जानें कैसे उठा सकते है इसका फायदा
JP Nadda in Chhattisgarh: उनके इस दौरे को लेकर जहां भाजपा संगठन एक्टिव हो गया है तो वही कांग्रेस की तरफ से भी बयानबाजी तेज हो गई हैं। नड्डा के इस चुनावी तैयारी से जुड़े प्रवास को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उनपर तंज कैसा हैं। उन्होंने नड्डा का बस्तर आने का स्वागत भी किया हैं।
JP Nadda in Chhattisgarh: मरकाम ने कहा हैं की नड्डा का बस्तर में स्वागत हैं। कुछ राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव हुए हैं। वे अपने राज्य को नहीं बचा पाएं। बीजेपी हिन्दूओ के नाम पर राजनीति करती है। मरकाम ने कहा की हिमाचल प्रदेश में ज्यादत मतदाता हिन्दू धर्म के अनुयायी हैं लेकिन उन्होंने भी भाजपा को वोट नहीं दिया। धार्मिक ध्रुवीकरण के आधार पर वोट मांगने वालो को छत्तीसगढ़ की जनता स्वीकार नहीं करेगी।.
बड़े बकायेदारों का नाम चस्पा करने की तैयारी, निगम प्रशासन उठा रही ये कदम