Job In India: ‘नौकरी के लिए होड़, सियासत चहुं ओर.., बेरोजगार मांगे रोजगार, सरकारी आंकड़ों पर उठे सवाल! देखें रिपोर्ट

Job In India: 'नौकरी के लिए होड़, सियासत चहुं ओर.., बेरोजगार मांगे रोजगार, सरकारी आंकड़ों पर उठे सवाल! देखें रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 09:05 PM IST

Job In India: रायपुर। देश में सरकार चाहे जिसकी भी हो, उसके सामने जो सबसे बड़ी समस्यें रही हैं, उनमें बेरोजगारी भी शामिल रही है। चुनाव में पार्टियों के मेनिफेस्टों में युवाओं को नौकरी का वादा और बाद में कितने रोजगार बनाए इसे लेकर दावा भी हम देखते रहे हैं। लेकिन, हकीकत क्या है किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में गुजरात के एक वायरल हुए वीडियो के बाद देश में नौकरी को लेकर युवाओं में मारामारी पर फिर बहस छिड़ गई। दलों के दिग्गज नेता सोशल प्लेटफर्म पर आंकड़े और वीडियोज पोस्ट कर भिड़ रहे हैं।

Read more: CG Rojgar Mela 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर… इस जिले में लगने जा रहा रोजगार मेला, 1327 पदों पर होगी भर्ती 

ऐसे ही CG में वित्तमंत्री ओपी चौधरी के पुराने वीडियो पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मध्यप्रदेश में भी नौकरी पर पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीति गर्माई हुई है। ‘नौकरी’ मुद्दा बेहद बड़ा और संवेदनशील है, पर असलियत में क्या कोई भी देश में युवाओं की संख्या के हिसाब से रोजगार सृजित कर सकता है? देखें ये खास रिपोर्ट

Read more: मध्य प्रदेश में 24 घंटे बाजार खोलने पर बड़ा अपडेट, इस जिले के कलेक्टर ने आदेश को किया निरस्त 

ये कड़वी सच्चाई है देश में बेजोरगारी या नौकरी की मांग को लेकर एक ढूंढो, हजार आ खड़े होते हैं। हाल ही में 9 जुलाई को गुजरात के भरूच का ताजा वीडियो वायरल है, जिसमें दिखा कि कैसे एक कमंपनी के 10 पोस्ट के लिए वॉक-इन इंटरव्यू में 1500 से 1800 लोग जमा हो गए। इस भीड़ का अनुमान कंपनी को भी नहीं था, इस दौरान भीड़ इतनी थी कि स्टील की रैलिंग टूटी और कई लोग नीचे आ गिरे। मुद्दे पर कांग्रेस और खासकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को जमकर घेरा। तंज कसा ये है गुजरात मॉडल की सच्चाई जिसे देश पर थोपा जा रहा है।

Read more: CG News: ननिहाल आए थे नौनिहाल, नानी के घर में पानी में डूबे, मकान के लिए बनाए गड्ढे में गई जान 

राहुल ने लिखा ‘बेरोजगारी की बीमारी’ भारत में महामारी का रूप ले चुकी है, जिसका एपिसेंटर बीजेपी शासित राज्य बन चुके हैं। वैसे नौकरियों पर संग्राम छग में भी छिड़ा है। बीते दिनों पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, चौधरी यूट्यूब पर छात्रों को सिविल सर्विस की तैयारी कराते रहे हैं। अब जबकि वो मंत्री बन चुके हैं तो नौकरियों पर बात ही नहीं करते, नौकरियां दो। युवाओं से जुड़े नौकरी के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी ने भी छग के वित्त मंत्री का वीडियो पोस्ट कर तंज कसा। कांग्रेस के वार पर बीजेपी नेताओं ने भी जमकर पलटवार किया।

Read more: Girl Dancing in Collectorate: इस जिले के कलेक्टोरेट परिसर में रील्स बाजी.. जमकर लगाएं ठुमके, बनाया Video.. लोगों ने उठायें सवाल, आप भी देखें

वैसे, देश-प्रदेश में जब-जब बेरोजगारी के आंकड़े दिखाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है, तब-तब बीजेपी ने दावा किया है कि देश और बीजेपी शासित प्रदेशों में नौकरियां बढ़ी हैं। अपने दावे के पीछे बीजेपी ने EPFO खातों की बढ़ती संख्या का आंकड़ा पेश करती आई है। 2023 में भी बीजेपी एक सवाल के जवाब में सदन में मप्र-छग में बढ़े EPFO खातों का डीटेल देते हुए दावा किया था। नौकरियां बढ़ी हैं, रोजगार और नौकरियों के मुद्दे पर कांग्रेस की हर बार वादे-दावे करती रही है और सरकार बनने पर घिरती भी रही है। सवाल है क्या आरोप-प्रत्यारोप, वीडियो और तंज से लाखों युवाओं की सबसे बड़ी समस्या हल होगी?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp