JCC and Congress merged in Chhattisgarh: रायपुर: जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय होगा या नहीं इसका जवाब तो नहीं मिल सका है लेकिन यह तय है कि रेणु जोगी और अमित जोगी की कांग्रेस में वापसी हो सकती है। कोटा की पूर्व विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर कांग्रेस परिवार में वापसी की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अपने पार्टी की कांग्रेस में विलय की भी गुजारिश की है। इस पूरे मामले में रेणु जोगी ने इस बारें में IBC24 से विशेष बातचीत की है। आप भी सुनें
JCC and Congress merged in Chhattisgarh
जेसीसी (जे) नेता अमित और रेणू जोगी कांग्रेस में होंगे शामिल…#AmitJogi #Congress @AmitJogi @DeepakBaijINC@INCChhattisgarh
— IBC24 News (@IBC24News) December 18, 2024