रायपुर। Janjatiya Gaurav Diwas 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दो दिवसीय जनजाति गौरव दिवस और अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया । साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों की टीम पहुंची हैं । आज मुख्यमंत्री की मौजूदगी में लोक कलाकारों की टीम के सदस्यों ने अपने-अपने राज्य की वेशभूषा और नृत्य करते हुए मार्चपास्ट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को जनजाति गौरव दिवस की बधाई दी ।उन्होंने बिरसा मुंडा को याद करते हुए उन्हें नमन किया और सभी आदिवासी शहीदों को याद किया ।
उन्होंने कहा कि, जनजाति गौरव दिवस की शुरुआत बुधवार को जशपुर से 10 किलोमीटर की पदयात्रा से हुई है । रायपुर में आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन शुरू हुआ और शुक्रवार को सभी जिलों में जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया । उन्होंने कहा कि, आदिवासियों के सम्मान बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने ही किया है। इस दौर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
Janjatiya Gaurav Diwas 2024: इस मौके पर आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री के निर्णय का आदिवासी समाज स्वागत करता है ।आदिवासियों के भविष्य को गढ़ने के लिए मोदी और साय सरकार लगातार काम कर रही है । आदिवासी महोत्सव पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, बीजेपी सरकार को आदिवासियों से नफरत है । एक मुखौटा आदिवासी का लगा दिया गया है ।आदिवासियों को लूटा जा रहा है ऐसे आयोजन से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है ।