Janjatiya Gaurav Divas Padyatra |

Janjatiya Gaurav Divas Padyatra: 13 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर पदयात्रा करेंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, सीएम साय समेत 10 हजार से ज्यादा यूथ होंगे शामिल

Janjatiya Gaurav Divas Padyatra: 13 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर पदयात्रा करेंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

Edited By :   Modified Date:  November 11, 2024 / 06:36 AM IST, Published Date : November 11, 2024/6:36 am IST

Janjatiya Gaurav Divas Padyatra: रायपुर। 13 नवंबर को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ के जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस के हिस्से के रूप में भगवान बिरसा मुंडा ‘माटी के वीर’ पदयात्रा (फुट मार्च) में भाग लेंगे। बता दें कि मनसुख मांडविया 10 हजार से अधिक माई भारत यूथ वॉलिंटियर्स के साथ इस पदयात्रा करेंगे, जिसमें सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।

Read More: Raipur By Election: ताकत झोंकने का अंतिम मौका, दक्षिण में उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन, सीएम साय से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता भरेंगे हुंकार 

बता दें कि इस पदयात्रा की शुरुआत पीएम मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ से होगी। पदयात्रा कोमड़ो गांव से शुरू होकर 7 किमी रणजीत स्टेडियम में खत्म होगी। यह आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की याद में आयोजित किया जा रहा है। देश के आदिवासी समुदायों को सम्मान देने के लिए यह पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा युवाओं, आदिवासी नेताओं और समुदाय के सदस्यों को आदिवासी विरासत और भावना के जीवंत उत्सव में एकजुट करेगी।

Read More: Retired Wing Commander MB Ojha Passed Away : रिटायर्ड विंग कमांडर एमबी ओझा का रायपुर में निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुख 

इस पदयात्रा के दौरान, एक प्रदर्शनी स्थल पर ऐतिहासिक आदिवासी आंदोलनों, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि और भारत के आदिवासी समुदायों की अनूठी कलात्मकता और शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। इस पदयात्रा के मार्ग के ठहराव स्थलों पर आदिवासी संस्कृति, सुंदर रंगोली कलाकृतियां, पेंटिंग और पारंपरिक आदिवासी कला का उत्सव मनाने वाले नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। सीधी प्रसारित कार्यशालाएं उपस्थित लोगों को आदिवासी नृत्य, संगीत और साहित्य के साथ एक परस्पर अनुभव प्रदान करेंगी जबकि आदिवासी खाद्य पदार्थों का चयन उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp