Janjatiya Gaurav Divas Padyatra: रायपुर। 13 नवंबर को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ के जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस के हिस्से के रूप में भगवान बिरसा मुंडा ‘माटी के वीर’ पदयात्रा (फुट मार्च) में भाग लेंगे। बता दें कि मनसुख मांडविया 10 हजार से अधिक माई भारत यूथ वॉलिंटियर्स के साथ इस पदयात्रा करेंगे, जिसमें सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।
बता दें कि इस पदयात्रा की शुरुआत पीएम मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ से होगी। पदयात्रा कोमड़ो गांव से शुरू होकर 7 किमी रणजीत स्टेडियम में खत्म होगी। यह आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की याद में आयोजित किया जा रहा है। देश के आदिवासी समुदायों को सम्मान देने के लिए यह पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा युवाओं, आदिवासी नेताओं और समुदाय के सदस्यों को आदिवासी विरासत और भावना के जीवंत उत्सव में एकजुट करेगी।
इस पदयात्रा के दौरान, एक प्रदर्शनी स्थल पर ऐतिहासिक आदिवासी आंदोलनों, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि और भारत के आदिवासी समुदायों की अनूठी कलात्मकता और शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। इस पदयात्रा के मार्ग के ठहराव स्थलों पर आदिवासी संस्कृति, सुंदर रंगोली कलाकृतियां, पेंटिंग और पारंपरिक आदिवासी कला का उत्सव मनाने वाले नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। सीधी प्रसारित कार्यशालाएं उपस्थित लोगों को आदिवासी नृत्य, संगीत और साहित्य के साथ एक परस्पर अनुभव प्रदान करेंगी जबकि आदिवासी खाद्य पदार्थों का चयन उनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताएगा।