CG Ki Baat: जेल वाली पॉलिटिक्स..सियासी एजेंडा फिक्स! क्या कांग्रेस खुद को पीड़ित बताकर सहानुभूति हासिल करना चाहती है?

CG Ki Baat: जेल वाली पॉलिटिक्स..सियासी एजेंडा फिक्स! क्या कांग्रेस खुद को पीड़ित बताकर सहानुभूति हासिल करना चाहती है?

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 10:23 PM IST
CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24

CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24

रायपुर। CG Ki Baat: आज जेल में बंद कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करने कई कांग्रेसी पहुंचे। इसमें प्रभारी सचिन पायलट से लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई नेता शामिल रहे, लेकिन चरणदास महंत ने जेल में बंद कवासी लखमा की तारीफ जिस अंदाज में की। उस पर अब सियासत शुरू हो गई है तो सवाल ये है कि जेल में मौजूद नेता, जिन पर ED ने ये आरोप लगाया है कि बतौर आबकारी मंत्री उन्हें 36 महीनों में 72 करोड़ रुपए लिए हैं। उनका महिमा मंडन कितना राजनीतिक और कितना नैतिक है ?

Read More: Rakesh Tikait in Chhattisgarh: किसान आंदोलन का चेहरा रहे राकेश टिकैत पहुंचे धमतरी.. किसानों के साथ मिलकर दिल्ली की सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में शामिल होने पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज अपने दोनों सह प्रभारी , नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे । जेल से निकल कर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कवासी लखमा को महिमा मंडित करते हुए उनकी हिम्मत की तारीफ की ।उन्होंने कहा कि शासन से मिले कष्ट को लखमा पूरी दिलेरी से झेल रहे हैं ।जेल में भी बड़े शान से जी रहे हैं , सीना ताने जेल में बैठे हैं ।

Read More: Waqf Amendment Bill 2025: वक़्फ़ विधेयक के खिलाफ में कांग्रेस की सरकार.. विधानसभा में विरोध में प्रस्ताव पारित, सियासी बवाल तय

CG Ki Baat: इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर क्या कहूंगा, पूरे प्रदेश को मालूम है कि कांग्रेस सरकार में घोटाले हुए। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को शहीदी का दर्जा देना कांग्रेस की नीति है। भाजपा नेताओं के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बड़ा आसान है किसी को अपराधी बना दो उसका चरित्रहरण कर दो। यह सरकार का काम नहीं यह न्यायालय का काम है । जो भी हो लगभग 2 महीने बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सुध लेने पर निश्चित रूप से जेल में बंद लकमा लखमा का मनोबल तो बढ़ेगा। वहीं इस मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत के भी गरमाने की संभावना है ।