रायपुर। छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईड की सप्लाई का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजा। पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने ध्यानाकर्षण के दौरान इस मुदद् को उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में रेडी टू ईट सामग्री की सप्लाई नहीं हो रही है। कुछ जगहों पर सोयाबीन और मूंगफली में फफूंद लगी होने की शिकायत आई है।
अनिला भेडिया ने कहा कि इससे बच्चों और महिलाओं के पोषण पर प्रभाव पड़ रहा है। इस पर जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते कुछ समय तक रेडी टू ईट सामग्री की सप्लाई बाधित हुई थी। लेकिन अब उस समस्या को दूर कर लिया गया है। जहां जहां सप्लाई नहीं हो पाई है, वहां जल्द ही सामग्री की आपूर्ति हो जाएगीं
हालांकि विपक्ष इस बात को लेकर अड़ गया कि मंत्री तय समय सीमा बताएं। कब तक आपूर्ति हो जाएगी। बाद में मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉक आउट कर गए।
आज अनुपूरक बजट से पहले ध्यानकर्षण में भी भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने खेल एवं कल्याण विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा को खूब घेरा। उन्होंने बिना टेंडर टी-शर्ट और टोपी की खरीदी को लेकर सवाल उठाए थे। जिस पर मंत्री टंकराम वर्मा जांच की घोषणा नहीं कर रहे थे। लेकिन भाजपा विधायक राजेश मूणत के लगातार तीखे हमले और आसंदी के कहने पर जांच की बात कही गई।
मानसून सत्र के दो दिनों में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक ही अपनी सरकार को घेर रहे हैं। जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को होता दिख रहा है, जिसे कांग्रेस सोशल मीडिया में वायरल भी कर रही है।
read more: Scindia बोले, ‘Budget अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर का हिस्सा’ #budget #budget2024 #scindia
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
2 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
2 hours ago